CBSE Board Exams 2021: कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ गया है। ऐसे में सवाल उठे हैं कि क्या सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो पाएंगी या नहीं? एक धड़ा आवाज उठा रहा है कि इस बार CBSE Board Exams 2021 रद्द कर दी जाएं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बच्चों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए मांग की कि CBSE Board Exams 2021 रद्द की जाएं या नया टाइमटेबल जारी किया जाए। बहरहाल, इस मुद्दे पर CBSE का आधिकारिक बयान आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी और जो टाइमटेबल जारी हुआ है, उसी के अनुसार आयोजित होंगी। यानी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले छात्र छात्राएं अपनी तैयारियां तेज कर दें। ये परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने पुष्टि की है कि वह तय कार्यक्रम के अनुसार 4 मई से कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा। इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। सुबह की शिफ्ट के लगाए गए स्कूल स्टाफ को दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा।
सीबीएसई 10वीं की डेटशीट
6 मई - इंग्लिश
10 मई - हिन्दी (कोर्स ए व बी)
15 मई - विज्ञान
17 मई - पेंटिंग
18 मई - म्यूजिक
20 मई - गृह विज्ञान
21 मई - मैथ्स
27 मई - सामाजिक विज्ञान
2 जून - संस्कृत
7 जून - कंप्यूटर एप्लीकेशन
सीबीएसई 12वीं की डेटशीट
4 मई - इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)
5 मई - टेक्सेशन
8 मई - फिजिकल एजुकेशन
10 मई - इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड
12 मई - बिजनेस स्टडीज
13 मई - फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स
15 मई - रिटेल/ मास मीडिया
17 मई - अकाउंटेसी
18 मई - केमिस्ट्री
19 मई - पॉलिटिकल साइंस
21 मई - संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)
24 मई - बायोलॉजी
25 मई - इकोनॉमिक्स
28 मई - सोशोलॉजी
29 मई - कंप्यूटर साइंस / आईटी
31 मई - हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)
2 जून - ज्योग्राफी
3 जून - वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म
5 मई - साइकोलॉजी
7 जून - गृह विज्ञान
10 जून - हिस्ट्री
11 जून - बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close