ग्रेजुएट लेवल के मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET Counselling 2019 में पहले दौर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी 24 जून, 2019 को शाम 5 बजे से पहले रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी। एडमिशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट और कोर्स की अपनी पसंद चुनने की अनुमति होगी। 25 जून, 2019 को चयन और लॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों को उनकी पसंद और योग्यता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। आवंटित सीटों की लिस्ट 26 जून, 2019 को जारी होगी। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस 28 जून, 2019 से शुरू होगी और 3 जुलाई, 2019 को समाप्त होगी।
NEET First Round Counselling 2019: ऐसे करें रजिस्टर
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध लिंक 'UG Medical Counselling' पर क्लिक करें
- 'New Registration' टैब चुनें।
- लिंक एक नए पेज ले जाएगी। रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवश्यक शुल्क राशि का भुगतान करें।
- भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
दूसरा दौर 6 जुलाई से
NEET काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जुलाई, 2019 से 8 जुलाई, 2019 को शाम 5 बजे तक शेड्यूल किया गया है। उम्मीदवार शुल्क राशि का भुगतान करने और 9 जुलाई, 2019 तक अपनी पसंद भरने में सक्षम होंगे। दूसरे दौर के लिए सीट अलॉटमेंट 10 जुलाई, 2019 और 11 जुलाई, 2019 को होगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस 13 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी।
Posted By: Sonal Sharma
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #NEET Counselling 2019
- #NEET Counselling Schedule 2019
- #NEET First round Counselling registration
- #नीट काउंसलिंग