
एजेंसी, वैशाली। Mahua Seat Result: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बहुत चर्चा में रहे। उनको लालू ने परिवार व पार्टी से बाहर कर दिया, तो उन्होंने खुद की जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया।
यह माना जा रहा था कि वह राजद को बड़ी चोट पहुंचा सकते हैं, लेकिन वह उसमें असफल रहे। वह खुद की महुआ सीट पर चौथे नंबर पर चल रहे हैं। वह महुआ से लगभग 10000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। चिराग की पार्टी लोजपा के संजय सिंह अभी आगे चल रहे हैं।
गुरुवार की देर रात वह मतगणना केंद्र निरीक्षण के लिए पहुंच गए थे। उन्होंने राजनारायण कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि हमने सब चेक किया है। कोई भी गड़बड़ी नहीं है। व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है।
#WATCH हाजीपुर, बिहार | जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम देखने आए थे। व्यवस्थाएँ ठीक हैं..."
राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, "वह 'फालतू आदमी' है, उसकी बेतुकी बातों की कोई अहमियत नहीं है..." https://t.co/ywcoNW1qCu pic.twitter.com/TMCttguILk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2025
तेज प्रताप यादव से मीडिया ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के विवादित बयान पर सवाल पूछा कि उन्होंने कहा है कि 2020 जैसा कुछ हुआ तो इस बार बिहार में नेपाल जैसा नजारा होगा। तेज प्रताप यादव बोले कि वह फालतू आदमी है। उनका कोई वैल्यू नहीं है। ये सब बेकार लोग हैं।
.jpg)