
डिजिटल डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम (Bihar Vidhan Sabha Chunav Result) आ रहे है। बात अगर मोकामा (Mokama Assembly Seat) विधानसभा क्षेत्र संख्या 178 की बात करें तो अनंत सिंह ने फिर एक बार शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने राजद उम्मीदवार वीणा देवी को 28,206 वोटों के अंतर से हराया है। बता दें कि शुरुआती रुझानों से ही Anant Singh भारी मतों के आगे चल रहे थे।
चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 26 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। जिसके बाद जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को कुल 91,416 वोट मिले है वहीं, राजद उम्मीदवार वीणा देवी को मात्र 63210 वोट मिले।
इस मतगणना में 'NOTA' (None of the Above) विकल्प को भी 4609 मत मिले हैं, जो कि मतदाताओं की नाराजगी और असंतोष को दर्शाता है। मतगणना की इस प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के अधिकारी और पर्यवेक्षक तैनात हैं, जो निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत हैं।
यह जानकारी 14 नवंबर 2025 को सुबह 9:02 बजे एक औपचारिक दस्तावेज के माध्यम से जारी की गई। मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जारी मतगणना के परिणामों से आगामी चुनाव की तस्वीर साफ हो रही है। अनंत कुमार सिंह की मजबूत पकड़ ने उनके पक्ष में माहौल बना रखा था।
इसे भी पढ़ें... Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: क्या है सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की सीट का हाल? जानें लेटेस्ट अपडेट