मल्टीमीडिया डेस्क। Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते गृहमंत्री अमित शाह आज चतरा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी ने झारखंड को बनाया और मोदी जी व रघुवर दास जी ने इसको संवारने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तब कहां थी, जब यहां के युवा झारखंड राज्य के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर रहे थे। झारखंड तब तक अस्तित्व में नहीं आया था, जब तक यहां पर कांग्रेस सरकार थी। इसका गठन तब ही जाकर संभव हुआ था जब बीजेपी सत्ता में आई थी
HM Amit Shah, in Chatra (Jharkhand): Where was Congress when the youth were sacrificing their lives & fighting for formation of Jharkhand state?Jharkhand didn't come into existence as long as there was Congress govt. It was formed when BJP came into power #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/55xFMst5Gf
— ANI (@ANI) November 28, 2019
उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। "मैं हेमंत बाबू (सोरेन) से पूछना चाहता हूं कि जब झारखंड के युवा अलग राज्य के लिए लड़ रहे थे तो कांग्रेस का क्या रुख था।"
गृह मंत्री ने दावा किया कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और रघुबर दास सरकार ने झारखंड में नक्सलवाद पर काफी हद तक अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है।
Union Home Minister Amit Shah, in Chatra (Jharkhand): Atal ji ne Jharkhand ko banaya aur Modi ji-Raghubar Das ji ne isko sanwaarne ka kaam kiya hai. #JharkhandAssemblyPolls https://t.co/ZZrtVHqZTY
— ANI (@ANI) November 28, 2019
Posted By: Navodit Saktawat