Maharashtra Government Formation Live: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर चल रहे असमंजस शुक्रवार को शाम खत्म हो गया। वर्ली के नेहरू सेंटर में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच चली मैराथन बैठक के बाद उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा शरद पवार ने कर दी है। इसके साथ ही संजय राउत ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि उद्धव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। बीते 27 दिनों से महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर बना असमंजस शुक्रवार को खत्म हो गया।
बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि तीनों दल उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हो गए हैं। नवाब मलिक ने कहा कि शनिवार को बैठक के बाद सरकार बनाने का दावा करेंगे। हालांकि, बताया जा रहा था कि उद्धव सीएम बनने के लिए राजी नहीं थे। लिहाजा, अभी भी महाराष्ट्र में सरकार का मुखिया कौन होगा, इसे लेकर फिर से कयासों का दौर शुरू हो गया था। मगर, बाद में संजय राउत ने कहा कि उद्धव मुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हो गए हैं। शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के बीच मिलकर सरकार बनाने की सहमति बन चुकी है।
Mumbai: Congress leader Mallikarjun Kharge and Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray arrive at Nehru Centre for Congress-Shiv Sena-NCP meeting. #Maharashtra pic.twitter.com/7mmRyEbaez
— ANI (@ANI) November 22, 2019
नए गठबंधन के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
दूसरी ओर, भाजपा का एक कार्यकर्ता चुनाव बाद शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के बीच बनने वाले गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुरेंद्र बहादुर सिंह नामक इस व्यक्ति ने अपनी याचिका में प्रस्तावित नए 'गठबंधन" को 'अपवित्र" बताते हुए कहा है कि वोटरों ने जनादेश भाजपा-शिवसेना गठबंधन को दिया था। याचिका में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के बीच 'गठबंधन" को रोकने की मांग करते हुए कहा गया है कि एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली ये पार्टियां अब आपस में हाथ मिलाकर चुनावी जनादेश को शिकस्त दे रही हैं। कोर्ट से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी नए गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता देने से रोकने का आग्रह किया गया है।
संजय निरूपम ने कांग्रेस को फिर दी चेतावनी
बताते चलें कि इससे पहले कांग्रेस के संजय निरूपम ने शुक्रवार को एक बार फिर पार्टी को चेतावनी दी है कि शिवसेना के साथ जाने से भाजपा को फायदा होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारे नेता कह रहे हैं कि हम भाजपा को रोकने के लिए शिवसेना के साथ हाथ मिलाकर खतरा मोल ले रहे हैं। मगर, सरकार बनाने के लिए तीन पार्टियों का यह गठबंधन कितने दिन चलेगा? उन्होंने आगे लिखा कि या तो भाजपा किसी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी या फिर से चुनाव होंगे। दोनों ही स्थितियों में भाजपा को फायदा होगा और कांग्रेस को नुकसान।
खबर है कि एनसीपी के बाद कांग्रेस भी उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) को सीएम बनाने पर राजी हो गई है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। सरकार बनाने में शरद पवार की भूमिका सबसे अहम है। महाराष्ट्र की इस सरकार पर नजर रखने के लिए एक कमेटी भी बनाई जा सकती है जो दिल्ली में बैठेगी। कोशिश है कि नवंबर में ही नई सरकार का शपथ ग्रहण हो जाए। पढ़िए खबर से जुड़ी बड़ी अपडेट्स -
महाराष्ट्र में भाजपा के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि शिवसेना अवसरवादी है और एनसीपी-कांग्रेस के साथ उसका यह गठबंधन 6-8 महीने भी नहीं चलेगा। गडकरी के अनुसार, इन तीनों दलों का साथ आना ही अवसरवादिता को दर्शाता है।
दिन भर चलती रही सरकार को बनाने की तैयारी
महाराष्ट्र में अभी सरकार की तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन शिवसेना लगातार मुख्यमंत्री पद का दावा कर रही है। अब इस नया मोड़ भी आया है। दरअसल, संजय राउत शुरू से कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ही सीएम बनेंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्धव खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहते हैं। इसके बाद संजय राउत का नाम इस पद के लिए चल पड़ा है। हालांकि, यह सवाल भी है कि क्या एनसीपी या कांग्रेस इसके लिए राजी होंगे।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने दोहराया कि महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री पूरे पांच साल के लिए होगा।इस बीच,शिवसेना खेमे से खबर है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनने को राजी नहीं है। ऐसै में अरविंद सावंत और सुभाष देसाई के नाम पर विचार हो सकता है, लेकिन सवाल है कि क्या बाकी दोनों दल इसके लिए राजी होंगे। कारण - एनसीपी में भी अपना सीएम बनाने की मांग उठ रही है।
इससे पहले शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने मंजूरी दे दी। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सबसे बड़ा असमंजस कांग्रेस के अंदर ही था। वह कट्टर हिंदुत्व की छवि वाली शिवसेना के साथ जाने में थोड़ा असहज महसूस कर रही थी। पार्टी के अंदर नेताओं के दो धड़े बन चुके थे। बहरहाल, करीब एक सप्ताह से जारी ताबड़तोड़ बैठकों के दौर के बाद यह सहमति बन गई है कि सरकार बनाना है तो तीनों में से हर दल को कुछ तो समझौता करना ही होगा।
अभी कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की ओर से सरकार के प्रारूप पर कोई सूचना नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद पर फिफ्टी-फिफ्टी का फार्मूला लागू होगा। यानी पहले ढाई साल शिवसेना का सीएम होगा और बाकी के ढाई साल एसीपी का। उपमुख्यमंत्री पद पूरे पांच साल कांग्रेस के पास रहेगा, जिसके लिए पृथ्वीराज चव्हाण का नाम आगे किया गया है। चव्हाण के पास ही यह जिम्मेदारी होगी कि कांग्रेस से कौन-कौन मंत्री बनेगा।
Posted By: Arvind Dubey