बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीेएमसी) के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कीं। तृणमूल कांग्रेस ने इस बार युवा व नए चेहरों पर दांव खेला है और 27 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए। ऐसे में जिन नेताओं को टिकट नहीं दिया गया, उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में बाहुबली तृणमूल कांग्रेस नेता अराबुल इस्लाम को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज उनके समर्थकों ने शाम को स्थानीय तृणमूल कार्यालय के बाहर जमकर तोड़फोड़ की। गुस्साए समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर पड़ी कुर्सिंयों में आग लगा दी। इतना ही नहीं समर्थकों ने मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया। बाद ने बड़ी संख्या में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, तृणमूल नेता अराबुल ने ट्विटर के माध्यम से भी पार्टी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी टिकट नहीं मिलने को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेताओं व समर्थकों में नाराजगी की खबर है। उम्मीदवारों के नामों के एलान के तुरंत बाद ही टीएमसी कोर कमेटी के सदस्य और प्रवक्ता दिनेश बजाज ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दीं। सूत्रों के अनुसार, बजाज ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व विधायक बजाज तृणमूल के हिंदी सेल के भी उपाध्यक्ष थे।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे