Aamir Khan ने सोमवार को घोषणा की वे ही Gulshan Kumar biopic 'मुगल' में काम करने वाले हैं। एक्टर ने पहले इस फिल्म को नहीं करने का फैसला किया था क्योंकि निर्देशक सुभाष कपूर पर यौन दुराचार का आरोप एक महिला ने लगाया था। अपने फैसले को बदलते हुए आमिर खान ने MOGUL में काम करने के लिए हामी भर दी है।
With my @aapkadharam paji 😍 always smiling,happy n ready to crack jokes.. love u paji 🙏
आमिर खान ने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने मुगल के लिए कई कलाकारों से बात की थी लेकिन कुछ जम नहीं पाया। आमिर ने अक्षय कुमार, वरुण धवन और यहां तक कि कपिल शर्मा को भी रोल ऑफर किया थाl फिल्म टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित है। आमिर खान ने अब खुद गुलशन कुमार की भूमिका निभाने का भी निर्णय लिया है। आमिर ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। कास्टिंग के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि वह शुरू में अक्षय कुमार को इस फिल्म में लेना चाहते थे। आमिर खान ने यह भी कहा कि यह जानने के बावजूद कि पहले भूषण कुमार और अक्षय कुमार के बीच फिल्म मिशन मंगल को लेकर बात नहीं बनी थीl
इसके बाद भी वह इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेना चाहते थेl अक्षय कुमार ने इस प्रस्ताव पर विचार भी किया लेकिन उन्हें चीजें रास नहीं आई। उन्होंने इस फिल्म को अन्य फिल्मों के कारण मना कर दियाl आमिर खान ने फिर वरुण धवन को यह भूमिका की पेशकश की और वो भी अपनी फिल्मों में व्यस्त थे।
आमिर खान ने कपिल शर्मा को भी यह रोल ऑफर किया। आमिर को लगता था कि कपिल इस भूमिका के साथ न्याय कर सकते हैं लेकिन यहां भी बात नहीं बनी। अंत में भूषण कुमार ने आमिर को खुद भूमिका करने का सुझाव दिया। आमिर खान को भी फिल्म की कहानी पसंद आई थी और उन्हें भूमिका रोचक लगी थी। इसलिए अंत में उन्होंने इस फिल्म को करने का मन बनायाl
Posted By: Sudeep mishra
- Font Size
- Close