Vaani Kapoor Glamorous Photos on Instagram: एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वॉर' को लेकर सुर्खियों में है। वाणी का रितिक के साथ गाना 'घुंघरू' म्यूजिक चार्ट के टॉप पर है जिसमें वह खतरनाक डांस स्टंट करती दिख रही है। 'शुद्ध देसी रोमांस' एक्ट्रेस वाणी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके हॉट फोटोज से भरा हुआ है। वे अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वाणी के 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
वाणी दिल्ली की रहने वाली है। वाणी के पिता शिव कपूर फर्नीचर एक्सपोर्ट बिजनेस करते हैं।
घूमने-फिरने की शौकीन वाणी ने टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद होटल इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली।। होटल में काम करने के साथ ही उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला।
मॉडलिंग के दौरान पता चला कि यशराज बैनर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहा है। वे भी स्क्रीन टेस्ट देने गई और इत्तेफाक से उनका सिलेक्शन भी हो गया।
वाणी ने साल 2013 में आई फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि, इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे।
इसके बाद वाणी ने साउथ की साल 2014 की फिल्म 'आहा कल्याणम' में काम किया। ये फिल्म 2010 में आई बॉलीवुड फिल्म 'बैंड बाजा बारात' की रीमेक थी।
2016 में आई फिल्म 'बेफ्रिके' में वाणी, रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थीं जो कि बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
वाणी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर साफ लगता है कि वह फिटनेस को लेकर क्रेजी है।
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close