साल 2008 की हॉरर फिल्म 1920 से एक्टिंग डेब्यू करने वाली Adha Sharma ने अपने इंस्टाग्राम पर एक Video शेयर किया है जिसमें देसी लाठी के साथ जो करतब कर रही है, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। उनके फैन्स उनका यह रूप देखते ही रह गए और वीडियो कुछ ही समय में वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि अदा तो Lady Akshay Kumar है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि बॉडीगार्ड फिल्म में सलमान खान की हीराइन हो सकती है, जिसमें अदा ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि वह तो सलमान खान की बॉडीगार्ड हो सकती है और दूसरी लड़कियों को मौका दे सकती है उनकी हीरोइन बनने का।
साल 2014 में हंसी तो फंसी की सफलता के बाद साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और पहली छह फिल्मों ने कमर्शियस सक्सेस पाई। फिलहाल वह तेलुगु सिनेमा में सफलता का स्वाद चख रही है।
अदा अक्सर देसी मार्शल आर्ट जैसे मल्लखंब, कलारीपयट्टु और अब सिलंबम में अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा दिखाते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं।
कमांडो 2 और 3 की एक्ट्रेस एक ट्रेंड शार्पशूटर भी हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शूटिंग का वीडियो भी शेयर किया है।
साल 2017 में अदा ने कमांडो 2 में भावना रेड्डी की भूमिका निभाई थी। कमांडो 3 में भी इसी किरदार के साथ वापसी कर रही है जो कि जल्द रिलीज होने वाली है। एक अन्य फिल्म बायपास रोड में वह नील नितिन मुकेश के साथ नजर आएंगी।
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close