Akshay Kumar Reveals His Fitness Mantra: Akshay Kumar ने 9 सितंबर को अपना 52वां बर्थ डे लंदन में मनाया। उनका बर्थ डे एडवेंचर से भरा था। पत्नी ट्विंकल और बच्चों आरव व नितारा के साथ उन्होंने भरपूर एडवेंचर किए। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिटनेस से जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट किया और सभी का कहा 'प्रकृति की देन बनें'।
उन्होंने खुद की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों को सही खानपान रखने और प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहने की अपील की। तस्वीर में अक्षय शर्टलेस दिख रहे हैं और अक्षय का दावा है कि यह लुक बिना सप्लीमेंट्स के है। उन्होंने कहा कि 'खुद के शरीर को लेकर ईमानदार रहें'। दो बच्चों के पिता अक्षय इस तस्वीर में नितारा के साथ दिख रहे हैं।
अक्षय ने ट्वीट किया, 'हम वही हैं जो हम खाते हैं...प्रकृति की देन बनें.. प्रोडक्ट का प्रोडक्ट मत बनिए। #AntiSupplements ... अपने शरीर के प्रति ईमानदार रहें और यह आपको उन तरीकों से आगे बढ़ाएगा जिसके आप केवल सपने देखते थे। इस उम्र में ... मेरा विश्वास करो, मैं दो का पिता हूं। ध्यान रखिए, एक जीवन, इसे सही तरीके से जिएं।'
बता दें कि सोमवार को ट्विंकल ने झलक दी थी कि किस तरह अक्षय का बर्थ डे बीत रहा है।
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close