Ananya Panday New Photoshoot Pic: अपने लुक और स्टाइल कारण इन दिनों छाई अनन्या पांडे का एक और फोटोशूट पिक्चर फैंस का दिल जीत रहा है। अपने नए इंस्टाग्राम फोटो में उनकी खूबसूरती अपीलिंग है। इस फोटो में भीगे बालों के साथ पीच लिप कलर, ब्राइट ब्लू आईशेडो ने लुक कम्प्लीट किया है। इस फोटो में एक फूल के साथ पोज दिया है।
अनन्या ने खुद इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी है। अनन्या ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ और डेब्यूटेंट तारा शारारिया के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। उसी के बाद, उन्होंने 'पति पत्नी और वो' और 'खाली पीली' को साइन किया।
वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म बीआर चोपड़ा की 1978 की इसी नाम की फिल्म की रीमेक है, जिसमें संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर मुख्य भूमिकाओं में थे।
फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। खाली पीली में, वह ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है। इसे अली अब्बास जफर बना रहे हैं। फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होगी।
बता दें कि अनन्या की अच्छी दोस्तों में सुहाना खान और शनाया कपूर शामिल हैं। इनकी तिकड़ी को अक्सर स्पॉट किया जाता है।
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close