कोरोना वायरस के कारण आर्थिक नुकसान झेल रही सिनेमाघरों को जल्द केंद्र सरकार राहत देने वाली है। सरकार 50 फीसद से अधिक सीटों पर बुकिंग देने का विचार कर रही है। इसके लिए जल्द ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई गाइडलाइंस जारी करेगा। बता दें 15 अक्टूबर से केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ सिनेमाहॉल खोलने की अनुमति दी है।इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की थी। जिसमें सिनेमाघरों को क्षमता की 50 % सीटें बुक करने की अनुमति है। गृहमंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं जिनमें संक्रमण क्षेत्रों के बाहर सभी गतिविधियां जारी रहेंगी। कई गतिविधियों को एसओपी का पालन करना होगा। सरकार का यह फैसला फिल्म इंडस्ट्री को खुशी देगा। इससे बड़ी फिल्में थिएटर्स रिलीज होंगी। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण सिनेमाघर करीब सात महीने से बंद थे। 15 अक्टूबर को टॉकीज खुलने के बाद सिर्फ कम बजट की फिल्में रिलीज हुई। थिएटर मालिकों का कहना है कि बड़े सुपरस्टार की फिल्में रिलीज होना जरूरी है। तभी थोड़ी राहत मिलेगी। बता दें सलमान खान की राधे, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते-2, शाहिद कपूरी की जर्सी और साउथ एक्टर यश की केजीएफ-2 फिल्म सिनेमाघर खुलने का इंतजार कर रही हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Coronavirus
- #cinema
- #cinema hall
- #movies
- #new guidelines
- #covid-19
- #entertainment
- #box office
- #cinema hall re open
- #cinema hall new guidelines
- #cinema hall seats limit increase
- #films 2021