Diljit Dosanjh postpones US concert: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) ने विदेश मंत्रालय से गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांज के वीजा को रद्द करने का अनुरोध किया था। अब कलाकार ने अमेरिका में अपने परफॉर्मेंस को स्थगित कर दिया, जो 21 सितंबर को होने वाला था। कहा जाता है कि इस कॉन्सर्ट को एक पाकिस्तानी नागरिक रेहान सिद्दीकी ने प्रमोट किया है।
'उड़ता पंजाब' एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कॉन्सर्ट को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा कि वह इस समय परफॉर्मेंस को स्थगित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा प्रमोट किए गए टूर में परफॉर्म नहीं कर रहे थे क्योंकि उनका कॉन्ट्रेक्ट श्री बालाजी एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी के साथ था।
🇮🇳 ✊ pic.twitter.com/HEtLzl0Eou
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 11, 2019
उन्होंने लिखा कि 21 सितंबर को ह्यूस्टन कॉन्सर्ट के बारे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) द्वारा जारी एक लेटर के बारे में अब पता चला है, मुझे इस तरह की किसी भी सूचना से अवगत नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका कॉन्ट्रेक्ट केवल श्री बालाजी एंटरटेनमेंट के साथ है और किसी के साथ नहीं। हालांकि मैंने इस समय अपना ह्यूस्टन शो स्थगित करने का पोस्ट्पोन करने का फैसला किया है। मैं अपने देश से प्यार करता हूं और हमेशा भारत के हित में खड़ा रहूंगा। दिलजीत ने पाकिस्तानी नागरिक द्वारा प्रमोट किए जाने वाले कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने पर FWICE द्वारा बैन करने के मीडिया रिपोट्स पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीम्स भी शेयर किए।
YOU ARE FAKE NEWS pic.twitter.com/5UjC9FAoIr
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 11, 2019
उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूज ना हो गई...व्हाट्सएप ही हो गया...के 11 बंदो को आगे भेजा.. खुशखबरी मिलेगी।'
News Na Ho Gai .. Whatsapp Hee Ho Gaya.. ke 11 Bando Ko Aagey Bhejo.. Khushkhabri Milegi... 🤣
Oye Phelan Pata Tan Kar Lao.. GAL KI EH...
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 11, 2019
FWICE के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने दिलजीत के फैसले की सराहना की और लिखा, 'दिलजीत दोसांज के इस स्टैंड के लिए FWICE सराहना करता है। इस तरह का एक कदम भारतीयों को एक मजबूत संदेश देता है जो कि देश पहले से ही पूर्वाग्रहों और विकल्पों के बावजूद आता है। आपने भविष्य के लिए एक मिसाल कायम की है।
FWICE really appreciates this stand of @diljitdosanjh . This kind of a stand sends a strong message that for Indians country comes first irrespective of prejudices and choices. You have set a precendence for the future. https://t.co/6LgudWLwt7
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 11, 2019
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close