Disha Patani New Calvin Klein Look: अब तो दिशा पाटनी के फैन्स को उनका नए फोटो शूट का इंतजार रहता है। दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करने के लिए फेमस है। वह केल्विन क्लेन फैशन ब्रांड से जुड़ी है और इस ब्रांड के लिए किए गए उनके फोटोशूट्स इंटरनेट पर सनसनी बन जाते हैं। दिशा ने 13 अक्टूबर को केल्विन क्लेन के लिए फोटोशूट करवाया था। अब इनर वियर्स के लिए नया फोटोशूट करवाया है और उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। लेकिन इस बार का फोटो शूट कुछ ज्यादा ही हॉटनेट लिए हुए है। उन्होंने जैसे ही यह फोटो शेयर किया कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ फैन्स बोले ये तो दिवाली का धमाका है, किसी ने कहा दिवाली गिफ्ट दे दिया।
इस तस्वीर को 19 घंटे में 20,384,19 लाइक्स मिल गए हैं। बता दें कि दिशा की फिटनेस का कारण उनकी लाइफस्टाल है। उनके वर्कआउट रूटीन में मिक्समार्शल आर्ट्स, डांसिंग, पिलेट्स, वेट ट्रेनिंग और योगा शामिल है। फोटो शूट में अनजिप्ड डेनिम्स के साथ रेड हॉट इनरवियर में नजर आ रही है। दिशा ने इससे पहले इसी फोटो शूट का एक वीडियो शेयर किया था।
एक दिन पहले ही दिशा ने मिरर सेल्फी शेयर की थी और वो भी वायरल हो गई थी।
दिशा पाटनी को 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' का खिताब मिल चुका है। 13 अक्टूबर को दिशा ने केल्विन क्लेन का फोटो शूट करवाया था जिसमें उन्होंने ट्रेडिशनल इंडियन टॉप और बिकिनी बॉटम पहना था जो कि हटकर कॉम्बिनेशन है।
अपने बागी 2 को-एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ अक्सर नजर आती हैं। दिशा हाल ही में सलमान खान की 'भारत' में नजर आई थी।
दिशा ने हाल ही में 'मलंग' की शूटिंग पूरी की है। मोहित सूरी की फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू हैं। फिल्म वैलेंटाइंस डे 2020 पर रिलीज होगी।
दिशा ने तेलुगु फिल्म लोफर के साथ साल 2015 में एक्टिंग शुरू की थी साल 2016 की बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह चीनी एक्शन कॉमेडी कूंग फू योगा में भी दिखी थी। 2018 में बॉगी 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थी।
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close