Shah Rukh Khan ने लॉकडाउन के दौरान ट्विटर पर फैन्स से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। #ASKSRK सैशन में लोगों ने कई तरह के सवाल पूछे लेकिन एक फैन ने तो Salman Khan का आज ही जारी हुआ गाना 'प्यार करो ना' के बारे में पूछ लिया। सलमान खान ने इस गाने के साथ यूट्यूब पर डेब्यू किया है। इस गाने में उन्हें घर पर रहने और कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। शाहरुख के फैन सलमान खान से यह पूछे बिना नहीं रह सके कि सलमान का गाना देखा क्या? इस पर शाहरुख ने भी बड़ा शानदार जवाब दिया।
एक फैन ने पूछा, 'सलमान खान ने हाल ही में कोरोना के बारे में और अपने देश के प्रति प्यार को जताने के लिए अपनी आवाज में उनका एक नया गाना लॉन्च किया है। आपने इसे देखा क्या?' फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने हमेशा से ही बहुत ही मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है...।'
Bhai kamaal ka Single aur Singer hai... https://t.co/iIvEaY1srk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
इसके अलावा एक फैन तो शाहरुख खान से ही पूछ लिया कि बहुत कोशिश कर रहा हूं क्या आप बता सकते हैं स्मोकिंग कैसे छोड़े? इस पर शाहरुख ने कहा कि आप गलत जगह पूछ रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खुद चेन स्मोकर हैं।
Eh...you are looking for answers in the wrong place my friend. Best of luck with your endeavour. https://t.co/pl4Kgu4Jmh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
एक फैन ने तो यह भी पूछ लिया कि सच सच बताना पीएम फंड में कितना दिया। इस पर शाहरुख ने कहा,'खजांची है क्या?'
Really...khajanchi hai kya??!! https://t.co/kXn9nyrAtz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
बता दें कि सलमान खान के यूट्यूब चैनल के तीन घंटे में ही 64.4k सब्सक्राइबर्स हो गई हैं और उनके वीडियो को तीन घंटे में 56,172 लोगों ने देख लिया था।
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close