Ganesh Chaturthi 2021: बॉलीवुड के कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन ने जहां भगवान गणपति के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। वहीं सारा अली खान ने प्रार्थना की कि भगवान सभी पर खुशियां लाएं। आइए देखते हैं कैसे फिल्मी हस्तियों ने बप्पा के आगमन की शुभकामनाएं दी है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरया।
सारा अली खान ने लिखा, भगवान गणेश सभी सभी चिंताओं, दुखों और तनावों को नष्ट कर दें। मैं प्रार्थना करती हूं कि गणेश हमें खुशी, स्वास्थ्य, समृद्धि और ज्ञान प्रदान करें।
नेहा धूपिया ने अपनी बेटी मेहर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो अपने हाथों में भगवान गणेश की एक छोटी मूर्ति को पकड़े हुए है।
सोहा खान ने अपनी बेटी इनाया के साथ एक फोटो शेयर की। लिखा, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। जैसे कि हम नई शुरुआत के बारे में सोचते हैं और अपने रास्ते से बाधाओं को दूर करने की कोशिश करते हैं। आइए हम एक जिम्मेदार तरीके से जश्न मनाएं। प्रार्थना करें कि हमें नियमों का पालन करेंगे, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। #गणेशचतुर्थी।
आइए नजर डालते हैं अन्य बॉलीवुड सितारों ने कैसे गणपति बप्पा का स्वागत किया।
“Vakratunda Mahakaya Surya Koti Samaprabha
Nirvighnam Kuru Me Deva Sarva-Kaaryeshu Sarvadaa”
May our wisdom remove all obstacles from our path. Wish you all a green, healthy and happy Ganesh Utsav!
Happy Ganesh Chaturthi 🙏🏻🙏🏻 #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/RGXAO5JxB7
— Dia Mirza (@deespeak) September 10, 2021
Ganapathy Bappa ……..
the celebrations have begun !
Vighnaharta 🙏🏽
— taapsee pannu (@taapsee) September 10, 2021
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ!
May Bappa bless you all with a life filled with happiness, health and love! Happy Ganesh Chaturthi everyone!
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 10, 2021
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close