सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से फिल्मी दुनिया में मची हलचल थम नहीं रही है। 34 साल के सुशांत ने 14 जून को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई। इसी बहस में KRK यानी कमाल आर खान को भी काफी तवज्जो मिली। लोगों का मानना था कि सुशांत की मौत से पहले केआरके के सुर एक्टर के लिए अच्छे नहीं थे, सुशांत की मौत के बाद उन्होंने अंदाज बदल लिया। अब फिल्म निर्देशक Hansal Mehta ने आश्चर्य जताया है कि Amitabh Bachchan जैसे सितारे उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
हंसल ने कुछ ट्वीट किए हैं जिनमें लिखा है कि जहरीले माहौल में इंडस्ट्री में भी जहर कम नहीं है और ब्लाइंड आयटम्स जैसी चीजें बढ़ रही हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है 'मि. अमिताभ बच्चन से दरख्वास्त है कि सोशल मीडिया पर कमाल आर खान को अनफॉलो करें'। इसके लिए उन्होंने साइन पीटिशन का सहारा लिया है।
public: Request Mr. Amitabh Bachchan to unfollow Kamaal R Khan aka KRK on social media. https://t.co/9rGn4FHXAn via @ChangeOrg_India
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 6, 2020
बता दें कि सुशांत मौत के छह महीने पहले से क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनके कमरे से डॉक्टर्स के परचे और दवाइयां भी मिली हैं। केवल कुछ लोग इस बारे में जानते थे कि वो डिप्रेशन से लड़ रहे हैं।
केआरके को सुशांत की मौत में इतनी तवज्जो इसलिए मिली कि उन्होंने एक्टर की मौत से कुछ हफ्ते पहले ही ट्वीट में लिखा था कि छह - सात बड़े बैनरों ने सुशांत को बैन कर दिया है और अब उनके पास वेब सीरीज करने या टीवी की तरफ लौट जाने के सिवा कोई रास्ता नहीं है।
इसी के बाद ने मुजफ्फरपुर में सात निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। पुलिस भी इसी के आधार पर बड़े बैनरों से पूछताछ कर रही है। हाल ही में संजय लीला भंसाली भी पुलिस ने बुलाया था।
Posted By: Sudeep Mishra
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे