मुंबई International Womens Day । हर वर्ष की तरह इस बार भी आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में यदि बॉलीवुड की बात की जाए तो यह यहां फिल्म अभिनेत्रियों भी अभिनेताओं से किसी भी मामले में पीछे नहीं नहीं है। कई फिल्म अभिनेत्रियां महिला प्रधान फिल्मों में अच्छा काम कर रही है। साल 2021 की बात की जाए तो इस साल इन महिला प्रधान फिल्मों पर सबकी नजरें होगी -
साइना
मशहूर बेडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म 'साइना' में मुख्य भूमिका परिणीति चोपड़ा निभा रही है। अमोल गुप्ते के डायरेक्शन की इस फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले तैयार किया जा रहा है और साइना फिल्म 26 मार्च को रिलीज होगी।
धाकड़
अक्सर विवाद में रहनेव वाली अभिनेत्री कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘धाकड़’ में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा। कंगना रनौत फिल्म से जुड़े कई पोस्ट सोशल मीडिया पर कर चुकी हैं। गौरतलब है कि फिल्म इस साल 1 अक्टूबर को रिलीज होगी।
थलाइवी
धाकड़ के अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘थलाइवी’ भी एक महिला प्रधान फिल्म है और साल 2021 में ही रिलीज होगी। गौरतलब है कि ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है। फिल्म 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।
तेजस
थलाइवी और धाकड़ के अलावा इसी साल कंगना रनौत एक एक और फिल्म ‘तेजस’ में रिलीज होगी। फिल्म के लिए कंगना रनौत ट्रेनिंग ले रही हैं। फिल्म की तैयारी से जुड़ा एक वीडियो कंगना रनौत ने कुछ वक्त पहले साझा किया था। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ये तय है कि साल के अंत तक यह फिल्म भी रिलीज हो जाएगी।
शेरनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन लंब समय बाद किसी महिला प्रधान फिल्म में दिखाई देंगी। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘शेरनी’ है। फिल्म में विद्या फॉरेस्ट अधिकारी के रूप में दिखाई देंगी। गौरतलब है कि कोविड की वजह से फिल्म का शूट बंद हो गया था, अब फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है। मध्यप्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है।
शाबाश मिथु
मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिथु' भी साल 2021 में ही रिलीज होगी। फिल्म में तापसी पन्नू बतौर मुख्य किरदार नजर आएंगी। राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म पहले 5 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। जल्द ही इसकी रिलीज की नई तारीख की घोषणा होने वाली है।
गंगूबाई काठियावाड़ी
जल्दी ही आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार निभा रही है। यह भी एक महिला प्रधान फिल्म है। फिल्म का टीजर कुछ वक्त ही रिलीज हुआ था। गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म मे आलिया भट्ट की एक्टिंग को काफी दमदार बताया जा रहा है।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #International Womens Day
- #8 powerful films
- #film released this year
- #Female lead films
- #Film Saina
- #Film Dhakad
- #Film Thalaivi
- #Film Tejas
- #Film Lioness
- #Film Shabash Mithu
- #Film Gangubai Kathiawadi
- #महिला प्रधान फिल्में
- #फिल्म साइना
- #फिल्म धाकड़
- #फिल्म थलाइवी
- #फिल्म तेजस
- #फिल्म शेरनी
- #फिल्म शाबाश मिथु
- #फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी