Kangana Ranaut की sister Rangoli Chandel अन्य बॉलीवुड सेलेब्स पर अपने ट्विट्स को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उन्होंने Malaika Arora को निशाना बनाया और ट्विटर पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया कि लोग रंगोली को ही कहने लगे, 'कितना घटिया दिमाग है।' मलाइका अरोरा ने हाल ही में अपने बेटे के साथ एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। इस फोटो में उन्हें व्हाइट नाइट ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है और वहीं उनका बेटा कैमरे की तरफ देख रहा है। उन्होंने इस स्टोरी के साथ कैप्शन लिखा, 'जब बेटा बहुत अच्छा हो और उसकी मां का ख्याल रख रहा हो।'
रंगोली ने इसी तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, 'ये है आधुनिक भारतीय मां, बहुत बढ़िया।' उनका यह कमेंट साफ लग रहा है था कि कोई व्यंग्य है और ताना मारा जा रहा है। यह बात ट्विटर यूजर्स को समझ आई तो रंगोली पर ही बरस पड़े।
This is modern Indian mother, very good 👏👏👏👏👏👍 pic.twitter.com/2sfQl6jFgh
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 5, 2019
कुछ लोगों ने गुस्से में कहा कि क्या घटिया सोच है। कुछ ने कहा कि रंगोली का नया बचकानापन।
OMG 😱 what a dirty mind
— Geeta Tekchandani (@GeetaTekchanda1) November 5, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'कोई हैरानी नहीं! तुम अपनी बहन के करियर को खत्म करने के लिए काफी हो।' एक अन्य यूजर ने कहा कि तुम अपना काम करों। एक यूजर ने लिखा, 'तस्वीर में कुछ गलत नहीं है... जिस नजर आता है वह खुद बीमार है और उसे मेडिकल हेल्प की जरूरत है।'
एक ने लिखा, 'कंगना ने अर्जुन और मलाइका के रिश्ते की तारीफ की और सामाजिक मानदंडों को धता बताने के लिए उनकी सराहना की। और एक मां को शर्मसार किया और खुद को फेमिनिस्ट कहा। केवल गोबर आपके दिमाग में है। तुम एक भयानक इंसान हो जो दूसरी महिला को नीचा दिखाने में आनंद लेती हैं। आप जैसे लोगों को सोशल मीडिया में मौजूद नहीं होना चाहिए। '
Kangana praised Arjun & Malaika's relationship and hailed them for defying societal norms. And shamed a mother and call yourself a feminist. Only gober is in your mind. You are a terrible human being who brings down other woman. People like you should not exist in social media.
— stanCHER (@ExMachina1196) November 5, 2019
एक ने तो तंज कसा और कहा, 'कंगना को रिटायर करवाके ही मानेगी ये।' एक यूजर ने तो कहा कि आपको सच में इतना टाइम मिलता है दूसरे की स्टोरी का स्क्रीन शॉट लेकर पोस्ट करने के लिए।
Apko sach me itna time milta h dossre ki story ka screen shot leke post Karne really nice work
— Aman Junaidh Khan (@FanaticJunaidh) November 5, 2019
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close