Kareena Kapoor ने स्वीकारा कि जब Saif Ali Khan ने सौ प्रतिशत उत्साह के साथ उन्हें पहली बार प्रपोज किया था तो उन्होंने कोई रिएक्ट नहीं किया था। और जब उन्होंने दूसरी बार प्रपोज किया तब भी वह श्योर नहीं थी।
करीना ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सैफ ने पहली बार शादी की संभावना पर तब बात की जब वे 'टशन' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे ग्रीस में शूटिंग कर रहे थे तब सैफ ने यह टॉपिक निकाला। करीना ने कहा, 'उन्होंने मुझे कहा था कि 'मुझे लगता है हमें शादी करनी चाहिए।' उन्होंने मुझे यहा ग्रीस में कहा था और लद्दाख में भी यही बात की। और उस समय मैंने कहा 'मुझे नहीं पता क्योंकि मैं आपको नहीं जानती।' तो वह वास्तव में 'ना' नहीं था लेकिन इसका मतलब था 'मैं तुम्हें और अच्छे से जानना चाहती हूं'।'
करीना ने यह भी कहा, 'मैं सोचती हूं कि मैंने मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला किया है।' वह कहती हैं, 'मैं इस बारे में बिलकुल साफ थी कि मेरी प्रोफेशनल लाइफ मेरी पर्सनल लाइफ से अलग है। प्यार में पड़ना कोई बीमारी नहीं हो सकती, ना ही कोई मौत। मैंने सैफ से कहा था कि मैं कभी भी काम करना बंद नहीं करूंगी।' और उन्होंने यही कहा, 'तुम्हें वह करना चाहिए।'
पांच साल डेटिंग करने के बाद सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी कर ली थी। साल 2016 में करीना ने बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया। तैमूर आज सबसे पॉपुलर स्टार किड है और उनके फोटो-वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं। बता दें कि यह सैफ की दूसरी शादी है। वह उनकी शादी अमृता सिंह से हुई थी और उनसे उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम खान है।
Posted By: Sonal Sharma