बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता फिल्म सिंह इज ब्लिंग से वापसी कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें 'कमबैक' शब्द से किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। उनका कहना है कि यदि लोगों को यह कहने में ठीक लगता है तो यही अच्छा है। उन्हें इस बात को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई बातचीत में लारा ने कहा 'आज का समय पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बदल चुका है। मैं कभी भी किसी प्रोड्यूसर के पास नहीं गई कि मैं वापस लौट आई हूं। काम करने के लिए तैयार हूं। मैं मानती हूं कि अभी का दौर अच्छा है क्योंकि फीमेल कैरेक्टर के लिए अच्छे रोल लिखे जा रहे हैं।'
यह भी देखें : सलमान की सेल्फी लेने के तरीके के सभी हुए कायल
उन्होंने बताया 'सिंह इज ब्लिंग' हो पाई क्योंकि अक्षय ने फोन करके मुझे इस रोल के लिए बोला था। अभिषेक कपूर मेरे पुराने दोस्त हैं। 'फितूर' में एक रोल के लिए उन्होंने बताया। दस दिनों का काम था। मैं तैयार हो गई।'
'सिंह इज ब्लिंग' में अपने रोल पर बात करते हुए लारा ने कहा 'फिल्म में इमली एक लीडिंग कैरेक्टर नहीं है मगर दर्शक उसे याद जरूर रखेंगे।'अजहर" में मेरा रोल एक दमदार किरदार का है।'
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Singh Is Bliing
- #Akshay Kumar
- #Amy Jackson
- #Lara Dutta
- #Kay Kay Menon
- #lead roles
- #Prabhudheva
- #good role