Money Laundering Case: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही दिल्ली पहुंची और पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया। नोरा फतेही से इस मामले में पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है। कोर्ट में पेशी के दौरान नोरा के वकील ने कहा कि उनके क्लाएंट ने हमेशा जांच में मदद की है और किसी कॉन्ट्रेक्ट में बंधे होने की मजबूरी के अलावा, हमेशा पूछताछ के लिए उपलब्ध रही हैं। उनके वकील ने कोर्ट से गुजारिश की है कि इस मामले में नोरा का बयान दर्ज कर लिया जाए। इसके बाद नोरा ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया। आपको बता दें दिल्ली पुलिस के साथ पूछताछ में नोरा ने इस मामले से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया है।

जानिए पूरा मामला

सुकेश चंद्रशेखर केस और 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में बॉलीवुड की कई सारी बड़ी एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं। इनमें नोरा फतेही के अलावा जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है। इस केस में नोरा को सरकारी गवाह बनाया गया है। इसी को लेकर नोरा ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाया। इसके बाद इस मामले में जैकलीन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

सुकेश पर फंसाने का आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि सुकेश ने उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। नोरा को सुकेश चंद्रशेखर की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल ने चेन्नई में एक खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था। इस दौरान उनसे रिक्वेस्ट की गई थी कि वे इस फंक्शन के लिए फीस के बजाए गिफ्ट लें। नोरा के मुताबिक उन्हें काफी महेंगे गिफ्ट्स दिए गए थे।

Posted By: Shailendra Kumar

मनोरंजन
मनोरंजन
  • Font Size
  • Close