Nia Sharma outfit caught fire during Diwali: जमाई राजा शो से लोकप्रियता पाने वाली Nia Sharma हाल ही में दिवाली पार्टी में शामिल हुई। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ डांस कर रही है। अपने हॉट आउटफिट के कारण सेंट्रल ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई थी। सिल्वर लहंगा चोली में ग्लैमरस लग रही निया और सफेद कुर्ते और जैकेट में गुरु रंधावा की ये डांसिंग जोड़ी छा रही है। लेकिन आपको बता दें कि निया की ये दिवाली पार्टी उनके लिए खतरनाक रूप सकती थी।
निया के खूबसूरत लहंगे में एक दीए से आग लग गई। हालांकि मल्टी लेयर लहंगा होने की वजह से जब आग लगी तो उस पर तुरंत काबू पा लिया गया। लहंगा जरूर थोड़ा जल गया लेकिन निया सेफ है। निया ने अपने जले हुए लहंगे का एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, 'एक दीया की शक्ति। एक सेकंड में आग लग गई लेकिन मेरे आउटफिट्स में कई लेयर्स थी इसलिए बच गई या किसी शक्ति ने बचाया जो आपकी रक्षा करती है।'
जमाई राज फेम निया अब एकता कपूर की हिट फ्रेंचाइज नागिन के चौथे इंस्टॉलमेंट में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने इस सुपरनैचुरल थ्रिलर का हिस्सा बनने की घोषणा की थी। बता दें कि सुरभि ज्योति और मौनी रॉय ने लीड नागिन का किरदार निभाया था और दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मौनी रॉय ने सीजन 1 और सीजन 2 और सुरभि ने सीजन 3 में काम किया था।
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close