आलिया भट्ट इन दिनों अपने पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट के साथ फिल्म सड़क-2 की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में पूजा और आलिया के साथ ही संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सड़क -2 के इन तमाम स्टार्स ने हालही में अपना मैसूर शूटिंग शेड्यूल खत्म किया है। मैसूर शूटिंग का रैपअप वीडियो पूजा भट्ट ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग सेट हटाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, 'रैप-अनरैप... इसके साथ ही सड़क 2 का शानदार मैसूर शेड्यूल खत्म हुआ। सेट पर वापसी के लिए बेताब हूं। अपना बेहतर देने के लिए हम सभी ने रोजाना अपनी लिमिट्स को थोड़ा और बढ़ाया।' इस शानदार कैप्शन के साथ पूजा ने महेश फिल्मस को टैग किया है। बता दें कि, इस फिल्म के जरिए पहली बार महेश भट्ट अपनी दोनों बेटियों पूजा और आलिया के साथ काम कर रहे हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
बताते चलें कि, साल 1991 में आई महेश भट्ट की फिल्म सड़क काफी पसंद की गई थी। सड़क-2 के जरिए महेश भट्ट लगभग दो दशकों बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। पूजा और संजय दत्त की फिल्म सड़क का गाना 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...' अक्सर सुनने को मिलता है। यह गाना हालही में फिल्म हेट स्टोरी 4 में भी सुनने को मिला था। रिपोर्ट के अनुसार सड़क-2 में भी इस गाने को रिक्रिएट किया जाएगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक संजय दत्त इस फिल्म में एक विलेन को पकड़ने में आलिया की मदद करते नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज हो सकती है।
Posted By: Sushma Barange
- Font Size
- Close