विंक गर्ल प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) का आंख मारने वाला वीडियो तो आपको याद ही होगा, अब वहीं प्रिया प्रकाश जल्द ही सिने परदे पर भी दिखाई देने वाली है और प्रिया की नई तेलुगु फिल्म 'चेक' (Check) 26 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले एक गाना हाल ही रिलीज किया गया है, इसमें प्रिया प्रकाश वरियर की अदाएं लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस गाने में प्रिया प्रकाश और नितिन (Nithiin) साथ में नजर आ रहे हैं। फिल्म में इस गाने का नाम है 'निन्नू चुडकुंडा' (Ninnu Chudakunda)।
गाने रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड हो गई प्रिया प्रकाश
आंख मारने वाला वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया के प्रशंसकों की संख्या कम नहीं है। जैसे ही फिल्म चेक के एक गाने को रिलीज किया गया तो ट्विटर पर प्रिया प्रकाश वरियर ट्रेंड करने लगी और उनके गाने को काफी पसंद किया जाने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस गाने का म्यूजिक कल्याणी मलिक ने दिया है, साथ ही श्री मणि ने गाने के बोल लिखे हैं। हरिचरण और शक्तिश्री गोपालन ने इस खूबसूरत रोमांटिक नंबर को फिल्माया है।
तेलुगु एक्शन थ्रिलर में एक्टिंग का जौहर दिखाएंगी प्रिया
गौरतलब है कि फिल्म चेक एक तेलुगु एक्शन थ्रिलर है, जिसे चंद्रशेखर येलेटि ने लिखा भी है और निर्देशित भी किया है। इस फिल्म के निर्माता वी. आनंद प्रसाद हैं और इन्हीं के भाव क्रिएशंस के बैनर तले ही फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है। फिल्म में नितिन, रकुल प्रीत सिंह, और प्रिया प्रकाश वरियर नजर आने वाले हैं। प्रिया प्रकाश पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में दिखाई देगी।
एक्टर नितिन फिल्म में एक शतरंज खिलाड़ी की भूमिका में दिखाई देंगे, जिनकी जल्द ही मौत होने वाली हैं। फिल्म 26 फरवरी 2021 को रिलीज होने वाली है और प्रिया प्रकाश के प्रशंसक बेसब्री से सिने परदे पर उन्हें देखने का इंतजार कर रहे हैं। गौहतलब है कि प्रिया प्रकाश वरियर सोशल मीडिया सेनसेशन बन गई थीं, जब साल 2017 में प्रिया प्रकाश का गाना आया था, जिसमें वे आंख मारती नजर आ रही थीं। गाने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी और प्रिया रातों-रात स्टार बन गई थीं। ये सीन उनकी फिल्म 'माणिक्य मलाराया पूवी' के एक गाने का था।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Priya Prakash
- #viral on social media
- #film Check
- #released on 26 February
- #प्रिया प्रकाश वरियर
- #फिल्म चेक
- #Ninnu Chudakunda Video Song
- #Nithiin
- #Priya Varrier
- #Chandra Sekhar Yeleti| Kalyani
- #Chudakunda Video Song
- #Nithiin
- #Priya Varrier