BIGG BOSS 13: बिग बॉस से जुड़ा सबसे लोकप्रिय अगर कोई है तो वह है Salman Khan। लेकिन इस लोकप्रियता में दूसरा व्यक्ति बिग बॉस खुद है जिसकी आवाज घर में गूंजती है, जो कंटेस्टेंट्स को इंस्ट्रक्शन देता है। अदृश्य होने के बाद भी उसकी लोकप्रियता बहुत है। तो आखिर यह आवाज है अतुल कपूर की। इनका नाम बिग बॉस 8 के बाद ही सामने आया था, सालों तक लोग सोचते रहे कि इस आवाज के पीछे कौन शख्स है। लेकिन अब बिग बॉस मेल वॉइस को एक साथी और मिल गया है।
बिग बॉस 13 का सबसे बड़ा बदलाव है कि इस शो में अब फीमेल बिग बॉस वॉइस भी गूंजेगी। अब फीमेल बिग बॉस भी घर के कंटेस्टेंट्स को ऑर्डर देगी। यानी अब दो बिग बॉस का हुकूम मानना पड़ेगा। हालांकि इसे लेकर को आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बिग बॉस 13 को शुरु होने में मात्र 3 सप्ताह बाकी है। शो 29 सितंबर से ऑन एयर होगा और इस बार के सीजन की थीम सेलिब्रिटी है।
इस शो का टीजर भी काफी छाया था। इसे अगस्त में जारी किया था। टीजर की शुरुआत में सलमान ये कहते हैं कि- 'कृपया ध्यान दें इस बार Bigg boss की गाड़ी होगी सितारा स्पेशल, चार हफ्तों में पहुंचाएगी फिनाले में तत्काल। उसके बाद भी सेलेब्रिटीज कुर्ता फाड़ के बनाएंगे रुमाल। जल्दी आइए वरना पछताइए। रोको-रोको, बोलो-बोलो-कम सून यार... इस बार दिस सीजन इज मेरा, बहुत है टेढ़ा...।' इस पूरे वीडियो के दौरान सलमान खान का स्टेशन ट्रेन की रफ्तार से हिलता-डुलता नजर आ रहा हैं।
Get ready to hop on to the #BB13 entertainment express along with @Vivo_India ek dum fatafat! 😍#BiggBoss13 Coming soon! @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/7wgmsxqKgt
— COLORS (@ColorsTV) August 24, 2019
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close