Shilpa Shetty भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपने बारे में हर अपडेट वो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेअर करती रहती हैं। हाल ही में शिल्पा ने एक मजेदार वीडियो शेअर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वे किस तरह अपने बेटे विआन के साथ बढ़िया वक्त बिता रही हैं। बता दें कि सात साल के विआन के साथ जब भी शिल्पा शेट्टी अपनी तस्वीरें या वीडियो शेअर करती हैं तो इंस्टाग्राम हो या ट्विटर .... हर जगह इन्हें खूब पसंद किया जाता है। शिल्पा वैसे फन मॉम हैं और अपने बेटे के साथ हर बात में पूरी तरह साथ देती हैं।
हाल ही में शिल्पा ने जो वीडियो शेअर किया है उसमें विआन को अपनी मां के साथ स्वीमिंग करते हुए देखा जा सकता है। इस VIDEO में शिल्पा विआन को अंडरवॉटर ब्रिदिंग ट्रिक्स सिखा रही हैं। यहां दोनों इस पल का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में शिल्पा ने ब्लू स्विमसूट पहन रखा है। शिल्पा अभी 44 साल की हैं और अपनी फिटनेस से सभी को चौंकाती रहती हैं। फिलहाल शिल्पा अपने परिवार के साथ फुकेट में हैं।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। कुछ ही घंटों में इस पर एक लाख से ऊपर लाइक्स आ गए हैं। शिल्पा ने लिखा है 'अपने बेटे को सही तरह से सांस लेने के तरीके सिखा रही हूं, पानी के अंदर भी।' उन्होंने इस वीडियो को बनाने वाली महक अग्रवाल का भी जिक्र इस पोस्ट में किया है।
वैसे इस परिवार के लिए हाल ही में एक बुरी खबर भी आई है। यह बुरी खबर उनके पित राज कुंद्रा से जुड़ी है। राज कुंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुक किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फुकेट वाली छुट्टियों पर राज अपने परिवार के साथ हैं या नहीं।
Posted By: Sudeep mishra
- Font Size
- Close