Sonakshi Sinha slams IndiGo: Sonakshi Sinha ने रविवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पर इंडिगो एयरलाइन में यात्रा के दौरान डैमेज हुए अपने बैग के बारे में बता रही थी। उन्होंने वीडियो में एयरलाइन पर तंज कसा और उनकी क्लास ली। सोनाक्षी ने ट्रैवल बैग के टूटे हुए हैंडल्स और पहिए को दिखाते हुए वीडियो शेयर किया। उन्होंने शेयक करते हुए लिखा, 'आपने तो अनब्रेकेबल को भी ब्रेक कर दिया।' वीडियो में वह कह रही है, 'तो मैं इंडिगो के साथ ट्रैवल कर रही थी। मैं एक परफेक्ट बैग के साथ गई थी और ये बैग जब मेरे पास आया तो इसका पहला और दूसरा हैंडल पूरी तरह टूटा हुआ था और पहिए पूरी तरह से निकले हुए। इंडिगो आपका शुक्रिया। और सैमसोनाइट, बहुत दुख से कहना पड़ रहा है कि इंडिगो में आप ठीकठाक नहीं रह सके।'
Hi @IndiGo6E, Hulk is 6E, this was not so 6E. You broke the unbreakable.#Indigo pic.twitter.com/8x4lVzBlqH
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) November 3, 2019
सोनाक्षी की इस शिकायत पर एयरलाइन ने जवाब भी दिया और खेद जताया। उन्होंने लिखा, ' सोनाक्षी, हमारी टीम से कनेक्ट करने के लिए धन्यवाद। हमें आपके बैग को लेकर खेद है और हमने इस मुद्दे को हैंडलिंग टीम के सामने रखा है। आपके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं और हमें आपका फिर से इंतजार रहेगा - सिद्धी।'
Sonakshi, thanks for connecting with our team. We are really sorry about the bag and have taken it up with our handling team. We wish you all the best for your future projects and hope to see you soon! ~Siddhi
— IndiGo (@IndiGo6E) November 3, 2019
फिर क्या था जैसे ही सोनाक्षी को एयरलाइन ने रिप्लाई किया, आम आदमी ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। उन्हें लग रहा था कि सेलिब्रिटी को जवाब दे दिया लेकिन अगर आम आदमी होता तो। एक यूजर ने लिखा, 'आम आदमी का बैग टूटा तो इंडिगो रिप्लाई भी नहीं देता।' किसी ने कह दिया, 'अगली बार ओरिजिनल खरीदना'
naya khareed lijiye
— मोटा भाई का गुरु (आज : Chheechhora) (@tejubhai23) November 3, 2019
Next time buy original!!😀
— Aashish Malhotra (@aashishm21) November 3, 2019
Aam aadmi ka bag tutta to @IndiGo6E Replying bhi nhi deta!
— Rehanhaider (@IAMREHAN62) November 3, 2019
लोग सोनाक्षी का केबीसी वाकया अभी तक नहीं भूले जब वे नहीं बता पाईं थी कि हनुमानजी संजीबनी बूटी किसके लिए लाए थे। कुछ इस तरह से लोगों ने ताना मारा।
Aise he hota hai dumb logo k sath 😂
— Nipun (@nipun21gupta) November 3, 2019
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close