सिंगर सोफी चौधरी और एक्ट्रेस किम शर्मा 'मेन तेरा हीरो' एक्टर वरुण धवन को अपने फोटो एडिटर के रूप में हायर करने के लिए उत्सुक हैं। बुधवार को, वरुण ने उनकी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें आसमान और नदी का मूविंग बैकग्राउंड होता है। एक्टर ने फोटो को कैप्शन दिया, "मैं वास्तव में अपनी एडिट स्किल्स से प्रभावित हूं।'
फोटो पर कमेंट करते हुए सोफी ने लिखा, 'मैं अपनी वॉटरफॉल फोटो भेज रही हूं, प्लीज इसे एडिट करो।'
'मोहब्बतें' एक्ट्रेस किम शर्मा ने भी कहा, 'वाओ, प्लीज मेरे लिए भी यह कर दो।'
अपनी एक्टिंग ही नहीं अब एडिटिंग स्किल्स के कारण बॉलीवुड सितारों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इलियाना डीक्रूज ने कमेंट किया, 'मेरे लिए भी वरुण।'
वरुण ने सोफी को जवाब दिया, 'इतनी सारी रिक्वेस्ट्स हा हा'। किम को लिखा, 'ये आर्ट है किमी।'
बता दें कि वरुण के पास दो फिल्में हैं। एक रेमो डीसूजा की स्ट्रीट डांसर 3डी और डेविड धवन की कुली नं. 1। कुली नं 1 में उनके साथ सारा नजर आएगी। यह फिल्म गोविंदा-करिश्मा की फिल्म की 1995 की रीमेक है।
अन्य कलाकारों में परेश रावल, राजपाल यादव और जावेद जाफरी हैं। पिछली बार वरुण को करण जौहर की फिल्म कलंक में दिखाई दिए।
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close