Sushant Singh Rajput की दुखद मौत के बाद बॉलीवुड में जमकर बयानबाजी हो रही है। आरोप लग रहे हैं कि हिंदी सिनेमा में बाहरी लोगों के साथ पक्षपात होता है। Sushant Singh Rajput के साथ भी यही हुआ और उसे आत्महत्या करना पड़ी। इस बहस में अब Saif Ali Khan भी कूद पड़े हैं। सैफ अली खान का कहना है कि Sushant Singh Rajput के जाने के बाद जो लोग उनके प्रति प्यार का दिखावा कर रहे हैं, वह बहुत शर्मिंदा करने वाला है। बकौल Saif Ali Khan, 'सोशल मीडिया पर ऐसी बातें कर रहे लोग असल में सुशांत की मौत की खबर को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। Sushant Singh Rajput को रिस्पेक्ट देने के लिए आप एक दिन का मौन रखते या आत्मचिंतन करते, ना कि सोशल मीडिया पर प्यार का दिखावा करते। आज वे ही लोग कमेंट कर रहे हैं, जिन्होंने कभी Sushant Singh Rajput की परवाह या चिंता नहीं की। सिर्फ Sushant Singh Rajput ही क्या वो लोग किसी की भी केयर नहीं करते यह दिखावा करना कि आप परवाह करते हैं , मरे हुए इंसान का अपमान है।'
Saif Ali Khan ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत स्पर्धा है। हम लोग किसी की परवाह नहीं करते, लेकिन ऐसा दिखावा करना कि आप किसी की केयर करते हैं, ढोंग है। यहां लोग आपके लिए सोशल मीडिया पर 10 लाइन लिखेंगे, लेकिन कभी सड़क पर कहीं मिल गए तो आपसे मिलेंगे भी नहीं। आपसे हाथ तक नहीं मिलाएंगे।'
Sushant Singh Rajput की मौत पर KRK का बड़ा खुलासा, किनकी वजह से आई यह नौबत
पूरे मामले पर अब KRK का बयान आया है। KRK का कहना है कि केवल छह कंपनियां बॉलीवुड को कंट्रोल करती हैं। ये हैं - 1, धर्मा (करण जौहर), 2. वाईआरएफ (आदित्य चोपड़ा), 3. टी सीरीज (भूषण), 4. बालाजी (एकता कपूर), 5. नाडियाडवाला (साजिद) और सलमान खान की फिल्म्स। वैसे KRK ने 27 फरवरी को किए अपने एक ट्वीट में भी लिखा था कि 'सूत्रों के मुताबिक, इन छह कंपनियों ने Sushant Singh Rajput को बैन कर दिया है ताकि वह केवल वेब सीरीज या टीवी सीरियल ही कर सके। बढ़िया है।' इस तरह केआरके का कहना है कि Sushant Singh Rajput को तो फरवरी में ही बैन कर दिया गया था।
It’s the truth that Only 6 companies control entire Bollywood and they can finish anyone’s career if they don’t like him/her!
1) Dharma (Karan Johar)
2) YRF ( Aditya Chopra)
3) TSeries (Bhushan)
4) Balaji ( Ekta Kapoor)
5) Nadiadwala (Sajid)
6) Salman khan films!
— KRK (@kamaalrkhan) June 16, 2020
According to our sources #Dharma #SajidNadiadwala #YRF #TSeries #SalmanKhan #DineshVijan #Balaji have banned #sushantsinghRajput! So now he can do web series or TV serials only. Superb!!
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) February 27, 2020
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close