अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है। सीरीज पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। फिल्म निर्माता और टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। मुंबई और लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज भी हुआ है। इसमें निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित का नाम शामिल है। इस बीच तांडव के बाद मिर्जापुर (Mirzapur) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह केस उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अरविंद चतुर्वेदी नाम के एक शख्स ने कराया है। उनका कहना है कि मिर्जापुर वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इस कारण सामाजिक ताने-बाने को नुकसान हो रहा है। वहीं मिर्जापुर की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। निर्देशक अली अब्बास जफर ने मांग माफी तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी कास्ट और क्रू की तरफ से बयान जारी किया है। जफर ने लिखा है कि हम वेब सीरीज ताडंव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को देख रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें सीरीज से जुड़ी शिकायतों के बारे में पता चला। उन्होंने लिखा, तांडव पूरी तरह काल्पनिक कहानी है। इसका किसी व्यक्ति या घटना से जुड़ना महज संयोग है। सीरीज की कास्ट और क्रू का किसी की भावनाओं का ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। शो की पूरी टीम मांफी मांगती है।
Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021
अभिनेत्री कंगना रनौत ने उठाया सवाल निर्देशक अली अब्बास जफर के माफी मांगने पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सवाल उठाया है। कंगना ने जफर से पूछा है कि वो अपनी फिल्मों में अल्लाह का मजाक बना सकते हैं। उन्होंने कपिल मिश्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हे ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को जस्टिफाई किया जाएगा। बोले अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की ?
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Tandav
- #Mirzapur
- #Tandav Web Series
- #Mirzapur Web Series
- #case against amazon prime video
- #web series OTT
- #मिर्जापुर 1
- #मिर्जापुर पार्ट 2
- #तांडव