Teri Meri Kahani का teaser आज मंगलवार को जारी किया है। मजेदार यह है कि इसमें भी Ranu Mandal की झलक नजर आ रही है। हिमेश ने अपनी फिल्म को लगता है रानू को ही समर्पित कर दिया है। इस फिल्म के गाने के टीजर में भी हीरो-हीरोइन बाद में दिखते हैं, रानू पहले गाती नजर आ जाती हैं। वही टाइटल ट्रैक बैकग्राउंड में हैं जिसे हिमेश ने पहले रानू से गवाया था।
इस टीजर में रानू के वायरल वीडियो की भी झलक है। इसी वीडियो की बदौलत आज रानू को इतना बड़ा मौका मिला है। इस गाने की उतनी ही छोटी झलक इस टीजर में है जितनी हिमेश पहले दिखा चुके हैं।
इससे पहले वो तीन बार हिमेश के साथ गाती दिखी हैं। आखिरी गाना था 'आशिकी में तेरी'। यह गाना '36 चायना टाउन' का टाइटल ट्रैक था, अब हिमेश ने इसका रिप्राइज्ड वर्जन बनाया है। हिमेश में इसमें साथ गाते नजर आ रहे हैं। Ranu ने इससे पहले दो गाने हिमेश के लिए गाए हैं। पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' था और दूसरा था 'आदत'।
हर बार हिमेश ने सोशल मीडिया पर इन नए गानों की शॉर्ट क्लिप शेअर की। हिमेश ने लोगों का शुक्रिया अदा भी किया है कि उन्होंने Ranu को खूब सपोर्ट किया। हिमेश का मानना है कि रानू का हर गाने के साथ कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है। हिमेश की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का में यह सभी गाने हैं।
Ranu की कहानी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले रानू का रेलवे स्टेशन पर गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसी Video की बदौलत इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू की कुछ ऐसी बातें भी सामने आईं, जिसे सुनकर वाकई कोई भी हैरान हो जाए। रेलवे स्टेशन पर खराब हालत में दिखने वालीं रानू का दावा है कि वो एक अच्छे परिवार से ताल्लुक़ रखती हैं। जब वो 6 महीने की थीं तभी अपने मां-बाप से अलग हो गईं थी और दादी के साथ रहने लगी थीं। फिर पश्चिम बंगाल के एक लड़के से उनकी शादी हो गई। यह लड़का, बॉलीवुड एक्टर फिरोज़ खान के घर खाना बनाने का काम करता था। पति की नौकरी के कारण बंगाल से मुंबई आ गईं। जब उनके पति फिरोज़ खान के यहां जाते थे तब वो भी काम में हाथ बंटाने वहां जाती थीं।
Posted By: Sudeep mishra
- Font Size
- Close