#TheKashmirFiles: कश्मीरी पंडितों का दर्द सही मायने में पर्दे पर उतारने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट के जरिए बड़ा दावा किया है कि उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसी फिल्म से जुड़े तीन कलाकारों, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार के नाम बेस्ट एक्टर श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बता दें, इस साल ऑस्कर का आयोजन 12 मार्च 2023 को होगा। विवेक अग्निहोत्री ने एक टीवी चैनल से चर्चा में कहा कि अभी बहुत लंबा सफर तय होना है, लेकिन मैं खुश हूं कि कश्मीर पर बनी फिल्म को अकेडमी ने भी स्वीकार किया है।

Oscars 2023: भारत से शॉर्टलिस्ट हुईं ये पांच फिल्में

1. RRR

2. छेलो शो

3. कांतारा

4. गंगूबाई काठियावाड़ी

5. द कश्मीर फाइल्स

बता दें, #TheKashmirFiles को लेकर बहुत विवाद हुआ है। समाज के एक धड़े ने इसका विरोध किया, लेकिन सच्चाई यह रही कि यह साल 2022 की देश की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। दर्शकों ने फिल्म में दिखाई गई कश्मीरी पंडितों की सच्चाई को हाथों हाथ लिया और फिल्म को सफल बनाया। फिल्म का यह कहते हुए विरोध किया गया था कि इसमें प्रोपेगेंडा को दिखाया गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म देखी और इसकी तारीफ की। इसके बाद पूरा मामला राजनीतिक भी हो गया, लेकिन अब ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद साबित हो गया कि यह फिल्म सच्चाई के बहुत करीब है और यही कारण है कि अब फिल्म जगत में दुनिया के सबसे बड़े मंच पर इसकी चर्चा हो रही है।

भारत से कुल पांच फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें #TheKashmirFiles भी एक है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे प्रार्थना करें ताकि आगे भी कामयाबी मिलती रहे। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि जहां बड़े सितारों की फिल्में पिट गई, वहीं #TheKashmirFiles समेत पांच फिल्मों का शॉर्टलिस्ट होना भी बहुत बड़ी बात है।

Posted By: Arvind Dubey

मनोरंजन
मनोरंजन
  • Font Size
  • Close