बॉलीवुड अभिनेत्री वरीना हुसैन अपनी आगमी फिल्म 'द इन्कम्प्लीट मैन' की शूटिंग गोवा में कर रही हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर वरीना काफी व्यस्त हैं। वही एक खबर ये भी है कि वो बॉलीवुड के साथ साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। अगर सूत्रों की मानें तो वरीना बहुत ही जल्द साउथ फिल्मों में नजर आएंगी। उन्होंने हालही में साउथ के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस "एन टी आर" प्रोडक्शन के साथ एक बिग बजट फिल्म के लिए हामी भरी है, जोकि उनके फैन्स के लिए खुशी की खबर है। सूत्रों की मानें तो वरीना गोवा की शूटिंग खत्म कर अगले महीने हैदराबाद जाएंगी। वरीना अपने शूटिंग के दौरान गोवा से कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नज़र आईं, देखिए कुछ तस्वीरें।
वरीना हुसैन एक मांझी हुई कलाकार के साथ साथ काफी टैलेंटेड हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की बदौलत सुर्खियां और प्रशंसा पाई है। वरीना ने फिल्म "लव यात्री " से अपना डेब्यू किया था जिसे सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। अपनी डेब्यू फिल्म के बाद वरीना ने मशहूर रैपर बादशाह के साथ एक उबेर कूल गाना किया, जो एक इंस्टेंट चार्ट बस्टर था, तो वही दूसरी ओर वरीना ने सुपर हिट फ्रैंचाइज़ी 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ एक स्पेशल नंबर 'मुन्ना बदनाम हुआ' भी किया है। अपनी अद्भुत डांस स्किल्स और खूबसूरत उपस्थिति के साथ वह अब दक्षिण में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए निश्चित रूप से तैयार है।
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Varina Hussain
- #Varina Hussain pics
- #Varina Hussain video
- #Varina Hussain news
- #Varina Hussain films
- #वरीना हुसैन