War director Siddharth Anand on Tiger Shroff: रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'War' की खूब चर्चा है। पहली बार दो एक्शन हीरो रितिक और टाइगर को साथ देखने का मौका मिलेगा लेकिन यह देखना और भी दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी। अब इस फिल्म को लेकर वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि अगर इस फिल्म के लिए टाइगर हामी नहीं भरते तो शायद वो यह एक्शन फिल्म नहीं बनाते।
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि अगर टाइगर इस फिल्म के लिए ना बोल देते तो इस प्रोजेक्ट को आगे ले जाना मुश्किल था क्योंकि ऐसा कोई नहीं है जो कि टाइगर को रिप्लेस कर सकता था।
वॉर कास्ट को लेकर सिद्धार्थ ने कहा, 'पहली पसंद रितिक थी क्योंकि हमारे बीच अच्छी इक्वेशन है। बैंग बैंग के बाद मैं उनके लिए ही कुछ लिख रहा था। यह मेरी किस्मत है कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई। मैं जानता था कि अगर रितिक यह फिल्म करते हैं तो उनके शिष्य के रूप में टाइगर के अलावा और कोई नहीं हो सकता था।'
वॉर में एक स्पेशल एजेंट कबीर (रितिक) की कहानी बताई है जो कि बागी हो चुका है और खालिद (टाइगर श्रॉफ) को उसे पकड़ना है।
सिद्धार्थ ने यह भा कहा कि वॉर का आइडिया उन्हें साल 2015-16 में आया था जब वह ट्रेवलिंग कर रहे थे और स्पाई थ्रिलर पढ़ने की उन्हें आदत पड़ गई थी। वे कहते हैं, '2015-16 के दौरान मैंने खूब ट्रेवलिंग की और स्पाई थ्रिलर के जॉनर से बहुत प्रभावित हुआ। टॉप नॉवलिस्ट्स की कई किताबें पढ़ ली। फिल्म का आइडिया वहीं से आया। इसने संघर्ष, चरित्र चित्रण, ड्रामा और प्लॉट पॉइंट्स के लिए मेरी कल्पना बढ़ावा दिया।'
बता दें दें कि फिल्म की स्क्रिप्ट सिद्धार्थ और श्रीधर राघवन ने लिखी है जिन्होंने दम मारो दम, फैमिली, ब्लफमास्टर और खाकी जैसी फिल्मों में काम किया है।
Posted By:
- Font Size
- Close