सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) एक बार फिर अपने Fans के दिलों को जीतने आ गए हैं। उनका नया गाना सईयां जी (Saiyaan Ji) रिलीज हो गया है। हनी के इस गाने का ट्रेलर पहले आ चुका था, तब से सबको इसका इंतजार था। यह गाना यूट्यूब पर ट्रेडिंग में नंबर 1 चल रहा था। अब तक इस वीडियो को 19 मिलियन लोग देख चुके हैं। सईयां जी (Saiyaan Ji) गाने में हनी सिंह (Honey Singh) के साथ नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) है। दोनों की जोड़ी काफी जबरदस्त लग रही है। गाने में नुसरत ने अपने लुक से कहर ढा दिया है। फैंन वीडियो में उनके अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। सईयां जी (Saiyaan Ji) गाना टी-सीरीज (T-Series) बैनर तले बनाया गया है। इस गाने के लिरिक्स हनी सिंह, लिल गोलू और होमी दिल्लीवाला ने लिखे है। यह गाना हनी और नेहा कक्कड़ ने गाया है। बता दें हाल ही में यो यो का फर्स्ट किस गाना भी रिलीज हुआ। रिलीज होते ही कुछ घंटें में इस गाने को पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था। इस गाने में उनके साथ इप्सिता नजर आई हैं। वहीं हनी का जिंगल बेल गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। नुसरत भरुचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अंतिम बार फिल्म छलांग में दिखाई दी थी। इस मूवी में उनके अपोजिट राजकुमार राव और जीशान अयूब थे। नुसरत की आने वाली फिल्म छोरी है, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #yo yo honey singh
- #saiyaan ji
- #honey singh new song
- #nushrratt bharuccha
- #honey singh
- #neha kakkar
- #lil golu
- #hommie dilliwala
- #t series
- #saiyaan ji song
- ##yoyohoneysingh #yoyo #yoyohoneysinghaa #yoyotest Yo Yo Honey Singh and Diljit Dosanjh FC YOYO Honey Singh Yo.Yo HoNey SinGh international villager HoneY SIngh HIgh HEelS fe@t Jazz dhaMi Badshah/YoYo Honey Singh Badshah/YoYo Honey Singh YOYO Honey Singh #HoneySingh #honeysinghsongs Honeysingh HoneySingh HoneySingh.co HoNeYsIngH Honey-Singh Honey