Pathaan Box Office Collection: हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है। शाहरुख की इस फिल्म का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही पठान के फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है। रिलीज के पहले दिन ही पठान ने ये साबित कर दिया है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है। शाहरुख की पठान के अपने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कलेक्शन किया है। इतना ही नहीं अपनी जबरदस्त ओपनिंग के साथ पठान ने साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस साउथ फिल्म को छोड़ा पीछे
पठान फिल्म की रिलीज से पहले ही ये अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही है, शाहरुख की पठान को बंपर ओपनिंग मिली है। जिसके चलते फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को पहले ही दिन तोड़ दिया है। ऐसे में पठान ने ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का कलेक्शन किया था।
पहले ही दिन की इतने करोड़ कमाई
शाहरुख खान की पठान ने ओपनिंग डे पर 51-52 करोड़ के बीच कमाई कर के डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म को पछाड़ दिया है। बुधवार के दिन रिलीज हुई फिल्म पठान का एक्सटेंडेड वीकेंड 5 दिन का होने वाला है। ऐसे में ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली शाहरुख की पठान अपने पहले वीकेंड पर भी रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली है। जिसके चलते पठान कई फिल्मों को पीछे छोड़ती दिखाई देगी।
Posted By: Ekta Sharma
- Font Size
- Close