Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने हर जगह अपना जलवा बनाया हुआ है। पठान का जादू फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन ही दिन हुए हैं। इस फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। अब पठान फिल्म की तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक पठान ने भारत में अच्छा कलेक्शन करने के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया है। पठान का जलवा दुनियाभर में अब भी कायम है। रिलीज के पहले दिन ही पठान ने ये साबित कर दिया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है।
#Pathaan crosses ₹ 300 Crs Gross at the WW Box office in 3 days.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2023
300 करोड़ पार पहुंचा कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में बताया कि भारत में पठान ने 34 से 36 करोड़ की कमाई की है। नाॅन हॉलीडे के हिसाब से ये पठान का ठीक-ठाक कलेक्शन है। शाहरुख की फिल्म ने जिस तरह से पहले और दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है। साथ ही दंगल, बाहुबली 2 और केजीएफ 2 के तीसरे दिन के कलेक्शन को मैच करने में पठान पीछे रह गई है। लेकिन पठान ने वर्ल्डवाइड लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पठान ने सिर्फ तीन दिनों में ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
#Pathaan Day 3 All-India Early estimates is ₹ 34 to 36 Crs Nett.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2023
पठान के नए रिकाॅर्ड्स
इसी के साथ एक और रिकॉर्ड पठान ने अपने नाम कर लिया है। पठान ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन में 54 करोड़ रुपये कमाए थे। भारतीय फिल्मों के इतिहास में पठान ने अभी तक की सबसे बड़ी कमाई बॉक्स ऑफिस के पहले दिन की थी। वहीं दूसरे दिन पठान ने 70 करोड़ रुपये कमाए थे। वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ये कलेक्शन 235 करोड़ पहुंचा था। अब तीन दिनों में पठान का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार हो गया है। शाहरुख की इस फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म को देखने पहुंचे और काफी तारीफ की।
Posted By: Ekta Sharma
- # Pathaan
- # pathaan box office collection
- # pathan box office collection day 3
- # entertainment
- # bollywood
- # shah rukh khan
- # box office
- # पठान
- # पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- # पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
- # एंटरटेनमेंट
- # बॉलीवुड
- # शाहरुख खान
- # बॉक्स ऑफिस