Top 5 Bollywood Movies: भारतीय सिनेमा के इतिहास में अगर कोई फिल्म 100 करोड़ भी कमा लेती थी तो उसे ब्लाॅकबस्टर फिल्म माना जाता था। लेकिन आज के समय में अगर कोई फिल्म 100 करोड़ की भी कमाई कर ले तो उसे एवरेज कमाई माना जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आजकल बाॅलीवुड मूवी बनाने में ही 100 करोड़ लग जाते है। अगर बात करें बाॅलीवुड सुपरस्टार्स की तो आजकल उनकी पर फिल्म का बजट सौ करोड़ से ऊपर ही रहा है और कमाई में फिल्म, लागत से कई ज्यादा कमाई भी कर लेती है। बाॅलीवुड स्टार्स की फिल्में आजकल बाॅक्स ऑफिस के रिकार्ड तोड़ रही है। ये है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्में-
बाहुबली-2 2017
'बाहुबली 2' भारतीय सिनेमा के इतिहास की वह पहली फिल्म है जिसने दुनिया भर में 1810 करोड़ की कमाई का जादुई आंकड़ा पार किया था। राजामौली की इस फिल्म से पहले दिन से ही उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इन्हीं उम्मीदों पर खरे उतरते हुए 'बाहुबली 2' ने दुनियाभर में 1810 करोड़ की कमाई की। बता दें, 2015 में रिलीज 'बाहुबली' का दूसरा भाग 'बाहुबली 2' 2017 में सिनेमाघरों में उतरी थी। प्रभास और राणा दग्गुबाती फिल्म में लीड रोल में थे। इसमें अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
बजरंगी भाईजान 2015
साल 2015 में बाॅलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 969 करोड़ रुपये की कमाई कर भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई थी। इस फिल्म ने सलमान की 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
पीके 2014
साल 2014 में बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी। फिल्म ने दुनिया भर में 854 करोड़ की कमाई की। फिल्म में इमोशन्स और काॅमेडी का अच्छा काम्बिनेशन था जिसके कारण फिल्म को शानदार रिस्पान्स मिला।
दंगल 2016
साल 2016 में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' मे दस्तक दी थी। फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। महज 25 दिनों में ही फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे। इस धमाकेदार कमाई के साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 716 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दंगल चौथे नंबर की फिल्म बन गई थी।
सुल्तान 2016
साल 2016 में आमिर की फिल्म दंगल के साथ सलमान की सुल्तान भी रिलीज हुई थी। सलमान खान ने अपनी इस फिल्म को ईद पर रिलीज किया था। फिल्म रिलीज के बाद कमाई के मामले में सब पर भारी पड़ रही थी और एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही थी। सलमान की सुल्तान ने दुनियाभर में 603 करोड़ की कमाई की थी। और इसी 603 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पांचवे नंबर पर शामिल हो गई थी।
Posted By: Sandeep Chourey
- # Top 5 Bollywood Movies
- # Five highest grossing Bollywood movies
- # South occupied the first number
- # bollywood movies
- # bahubali 2
- # bajrangi bhaijaan
- # pk
- # dangal
- # sultan
- # बाॅलीवुड की टाॅप 5 फिल्में
- # बाॅलीवुड
- # बाॅलीवुड मूवीज