बॉलीवुड स्टार्स अपने फैंस को खुश करने के लिए कोई न कोई प्रयास करते रहते हैं। पहले खबर आई थी कि सुपर स्टार सलमान खान ने अपने फैंस के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि 'हीरो' देखने वाले पहले सौ फैंस के टिकिट पर वो खुद अपना ऑटोग्राफ देकर उन्हें भेजेंगे।
यह भी पढ़ें : प्रियंका का 'क्वांटिको' आज से भारत में होगा प्रसारित
अब ऐसा ही एक प्रस्ताव अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को दिया है। उनकी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' रिलीज हो चुकी है।
अक्षय ने फैंस को कहा है कि सभी अपना फेवरेट सीन बताएं। यदि यह सीन वहीं हुआ जो अक्षय का भी फेवरेट है तो पांच विजेताओं को अक्षय के ऑटोग्राफ वाले टिकिट्स मिलेंगे।
अक्षय ने टि्वटर पर लिखा 'फिल्म का अपना फेवरेट सीन मेरे साथ शेयर कीजिए। पांच विजेताओं को मिलेंगे मेरे ऑटोग्राफ वाले मूवी टिकिट। रिजल्ट संडे को घोषित होगा।'
अक्षय ने शुक्रवार रात को ही यह ट्वीट कर दिया। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा करेंगे। फिल्म में एमी जैक्सन, केके मेनन और लारा दत्ता भी हैं।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Singh Is Bliing
- #Akshay Kumar
- #Amy Jackson
- #Lara Dutta
- #Kay Kay Menon
- #lead roles
- #Prabhudheva
- #Autographed