ED Notice : हिन्दी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया और उनसे पूछताछ की। दरअसल जैकलीन के खिलाफ दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय में मामला दर्ज है और सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के एक्सटॉर्शन केस में ईडी ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इसी आधार पर ED अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया। जैकलीन एस शो के सिलसिले में मुंबई से दुबई जा रही थीं। हालांकि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है। ED ने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में जैकलीन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया था। बाद में सुकेश के खिलाफ चार्जशीट में भी ED ने जैकलिन और सुकेश के संबंधों का जिक्र किया है। ED जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में पहले भी 2 बार पूछताछ कर चुकी है।
ED has issued lookout notice against actor Jacqueline Fernandez in connection with a Rs 200 crore extortion case involving conman Sukesh: Sources
(File pic) pic.twitter.com/eBqSgMC4OC
— ANI (@ANI) December 5, 2021
आपको बता दें कि ED ने शनिवार को ही कोर्ट में सुकेश के 200 करोड़ के मनीलांड्रिंग मामले में 7000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ रुपये के एक्सटॉर्शन मामले में मुख्य आरोपी बताया गया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि ठग ने जैकलीन फर्नांडिस को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के महंगे तोहफे भेजे थे। मिली जानकारी के मतुाबिक सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे। इनमें BMW कार, अरेबियन घोड़ा, 4 बिल्लियां, फोन और ज्वैलरी समेत काफी पैसे भी जैकलीन के अकाउंट में भी ट्रांसफर किये थे। जैकलीन फर्नांडिस के अलावा डांसर नोरा फतेही का नाम भी चार्जशीट में शामिल है।
Posted By:
- Font Size
- Close
- # bollywood
- # actress
- # jacqueline fernandez
- # stop
- # ED
- # mumbai airport
- # look out notice
- # बॉलीवुड
- # अभिनेत्री
- # जैकलीन फर्नाडिंस
- # प्रवर्तन निदेशालय
- # विदेश यात्रा
- # रोक
- # मुंबई
- # एयरपोर्ट