Christmas 2020: जल्द ही साल 2020 खत्म होने वाला है। अधिकतर लोगों को नए साल के आने से ज्यादा साल 2020 के खत्म होने की खुशी ज्यादा है। दरअसल कोरोना महामारी के कारण इस साल कई लोगों ने बहुत बुरा दौर देखा है। हालांकि न्यू ईयर शुरू होने से पहले आज देशभर में क्रिसमस पार्टी का भी आयोजन किया जा रहा है और इसमें सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के फिल्म स्टार भी पीछे नहीं है। आइए जानते हैं कौन सी फिल्मी हस्तियां क्रिसमस सेलिब्रेशन पर पार्टी आयोजित कर रही है और कौन सी फिल्म हस्ति कैसे क्रिसमस पर्व मना रहा है -
करीना और सैफ ने मनाया ईव सेलिब्रेट
अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी का आयोजन किया है। क्रिमसम के एक दिन पहले डिनर में करीना ने काले रंग की सिंगल स्ट्रैप ड्रेस कैरी की है। करीना ने सोशल मीडिया पर भी अपने व दोस्तों के फोटो शेयर किए हैं। फोटो के साथ करीना ने लिखा, 'That warm, fuzzy feeling... Merry Xmas people.' इस पार्टी में सोहा अली खान भी पहुंची है।
अमिताभ बच्चन के घर भी पार्टी
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के घर भी क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी आयोजित की गई है। बच्चन परिवार ने पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन , अभिषेक बच्चन सहित परिवार के सभी सदस्य दिखाई दे रहे हैं।
अनन्या पांडे भी मना रही क्रिसमस पर्व
फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी क्रिसमस सेलिब्रेशन के इन्जॉय कर रही है। अनन्या ने भी अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। अनन्या सिर पर लाल रंग का रिबन बांधे हैं। काफी खूबसूरत लग रही अनन्या पांडे रेड आउटफिट पहनी नजर आ रही है।
कंगना ने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस
Merry Christmas to only those who respect and accept all Indian festivals. Merry Christmas to only those who don’t do selective activism only around Hindu festivals ❤️ pic.twitter.com/GoTT5iLlIH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020
फिल्म अभिनेत्री कंगना भी क्रिसमस का आनंद ले रही है। कंगना ने अपने भांजे, रंगोली और भाभी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस दौरान रंगोली ने सभी के लिए गाजर का हलवा भी तैयार किया है। कंगना इस दौरान फुल मस्ती के अंदाज में नजर आईं और काफी खुश नजर आ रही है।
Yesterday my Bhabi came to my house for the first time and Rangoli made delicious gajar ka halwa for us, some pictures from last night dinner ❤️ pic.twitter.com/X1ookz3NrD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020
Let me fix that pony before you take that pic..Merry Christmas and happy holidays!😉💫 pic.twitter.com/67BygcSpqF
— Neha Sharma (@Officialneha) December 24, 2020
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे