Fudge still waiting for Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत को दो महीने होने आ गए है। Sushant Singh Rajput की मौत से उनके परिजनों, फैंस के अलावा पालतू डॉग Fudge को भी सदमा लगा है। Fudge का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अभी भी अपने मास्टर Sushant Singh Rajput का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है।
Sushant Singh Rajput की मौत के बाद उनके डॉगी फज ने कई दिनों तक खाना-पीना छोड़ दिया था और वह बीमार रहा था। इस दौरान मीडिया में ऐसी खबरें भी आई थी कि फज का निधन हो गया, लेकिन फज पूरी तरह ठीक है। फज इन दिनों Sushant Singh Rajput की बहन रानी के फरीदाबाद स्थित घर पर है।
सुशांत सिंह राजपूत की भांजी Mallika ने फज का एक इमोशनल वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया था। उन्होंने इसका कैप्शन दिया था 'फज अभी भी उम्मीद भरी निगाहों से दरवाजे की तरफ देखता है।' फज को अभी भी सुशांत सिंह राजपूत के आने का इंतजार है, इसलिए जब भी घंटी बजती है तो वह दरवाजे की तरफ देखने लगता है।
सुशांत राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके पिता केके सिंह के साथ फज नजर आ रहा है। केके सिंह का स्वास्थ्य इन दिनों थोड़ा ठीक नहीं है और वे अपनी बेटी रानी के साथ फरीदाबाद में हैं।
Posted By: Kiran K Waikar
- Font Size
- Close