Isha Talwar Photos: ईशा तलवार ने वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में माधुरी यादव का किरदार निभाया था। वह सीरीज में साड़ी पहने हुए सिंपल लुक में दिखाई दी थीं। हालांकि रियल लाइफ में ईशा बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर्स है। इस बीच उन्होंने बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर ही है। जिसे देखकर फैंस की नजर ठहर गई हैं।
पूल में दिया पोज
ईशा तलवार ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनका हॉट अंदाज नजर आ रही है। वह बिकिन पहनकर पूल में पोज देती नजर आ रही हैं। उनके इस लुक पर फैंस लट्टू हो गए हैं। एक्ट्रेस की फोटो पर खबर लिखे जाने तक 49 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके थे।
फैंस कर रहे कमेंट्स
ईशा की फोटो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जलपरी। दूसरे ने कमेंट किया, लाल फूल नीला फूल, माधुरी भाभी ब्यूटीफुल। इसके अलावा किसी ने उन्हें क्यूट तो किसी ने गॉर्जस कहा है। कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी भी शेयर की है। बता दें बीते दिनों मिर्जापुर 3 का ऐलान किया गया। जिसमें ईशा फिर माधुरी यादव के किरदार में नजर आएंगी।
ईशा तलवार का करियर
ईशा तलवार ने वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया था। सीरीज में उन्होंने दिव्येंदु के साथ इंटीमेंट सीन्स दिए थे। जिसकी काफी चर्चा हुई थी। एक्ट्रेस ट्यूबलाइट, कालाकांडी, आर्टिकल 15, गिन्नी वेड्स सनी और शर्माजी नमकीन जैसी फिल्मों में काम किया है।
Posted By: Arvind Dubey
- # isha talwar
- # isha talwar photos
- # isha talwar bold photos
- # isha talwar bikini photos
- # mirzapur 2
- # isha talwar instagram
- # isha talwar movies
- # actress isha talwar photos
- # isha talwar bold pics
- # bollywood news
- # ईशा तलवार
- # naidunia