Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिवंगत स्टाक श्रीदेवी का 13 अगस्त को जन्मदिन है। फरवरी 2018 में दुबई के होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थीं। यह खबर उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके लाखों फैंस और सेलेब्स भी उन्हें याद कर रहे हैं। श्रीदेवी की याद में बेटी जाह्नवी कपूर ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। जाह्नवी की इस पोस्ट पर कमेंट कर उनके फैंस श्रीदेवी को याद कर रहे हैं।
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां श्रीदेवी की एक फोटो शेयर की है। श्रीदेवी की खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा-Happy birthday Mumma, I love you...जाह्नवी की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं। प्रियंका चोपड़ा और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने जाह्नवी की इस पोस्ट पर इमोजी शेयर कर, उन्हें याद किया है। वहीं, सैकड़ों यूजर्स ने श्रीदेवी को याद करते हुए उन्हें 'बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा' और 'सबसे खूबसूरत मां' कहा है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा- श्रीदेवी बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस थी बॉलीवुड में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। जाह्नवी के साथ ही साथ बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी श्रीदेवी का याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कीं।
Happy Birthday Legend #Sridevi Ji... @BoneyKapoor pic.twitter.com/LL52DsVXQD
— Dineshkumar (@iamdineshAK) August 12, 2019
Posted By: Sushma Barange