इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दिनों बुमराह अपनी परफॉरमेंस को लेकर नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) के साथ शादी को लेकर खबरों में हैं। जसप्रीत ने अहमदाबाद में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से ब्रेक लिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है। जिसके बाद से अफवाह फैल रही है कि वो शादी कर रहे हैं।
जसप्रीत और अनुपमा की शादी की खबर को तब हवा मिली जब परमेश्वरन ने शेयर किया वो द्वारका जा रही हैं। क्रिकेटर के छुट्टी के कुछ दिन बाद ही अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन दिया कि हैप्पी हॉलीडे टू मी। उनके पोस्ट शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे कि दोनों शादी करने जा रहे हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस के घरवालों ने पूरी तरह खबर को गलत बताया है।
अनुपमा के परिजनों ने दोनों की शादी करने की खबरों का खंडन किया है। एक मलयालम वेबसाइट से बात करते हुए अभिनेत्री की मां ने कहा कि अनुपमा अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही है। जिसके लिए उसे अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है। उन्होंने शादी की न्यूज को झूठ बताते हुए कहा कि उनकी बेटी तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए गुजरात गई है। अनुपमा परमेश्वरन थाली पोगठी (Thali Pogathey) में काम कर रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर कन्नन (Kannan) है। इसमें अमिताश प्रधान, काली वेंकट और जगन खास रोल में है। फिल्म में म्यूजिक गोपी सुंदर ने दिया है।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #jasprit bumrah
- #anupama parameswaran
- #jasprit bumrah marriage rumours
- #jasprit bumrah wedding
- #anupama parameswaran mother
- #bumrah anupama marriage rumours
- #thali pogathey