
Malaika Arora Real Age: बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को इंडस्ट्री में तीन दशक पूरे हो चुके हैं। मॉडल से एक्ट्रेस बनीं मलाइका के आज करोड़ों फैंस हैं। उनकी हाॅटनेस और फिटनेस देख हर कोई हैरान रह जाता है। लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि मलाइका की असली उम्र क्या है। मलाइका का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। बता दें कि मलाइका अरोड़ा की उम्र 49 साल है। गूगल के मुताबिक मलाइका का जन्म 1973 में हुआ था। जिस हिसाब से मई 2023 तक उनकी उम्र 49 साल हो गई है।
वहीं वायरल हो रहा ये वीडियो साजिद खान के शो का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे मलाइका को अरबाज से दो साल बड़ा बता रहे हैं और मलाइका भी इस बात का विरोध नहीं करती हैं। बल्कि वे उन्हें हंसते हुए जवाब देती हैं। दरअसल ये वीडियो सबरेडिट बाॅली ब्लाइंड एंड गॉसिप पर शेयर किया गया है। जिसमें ये बताया गया है कि कैसे मलाइका ने खुद माना की वे अरबाज खान से दो साल बड़ी हैं। उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि अरबाज खान 55 के हैं तो इस हिसाब से मलाइका 57 की होंगी। लोग इस वीडियो को देख काफी हैरान हो रहे हैं।
The actual age of Malaika Arora.
फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है कि 57 की उम्र में एक्ट्रेस इतनी फिट हैं। इस वीडियो में साजिद, अरबाज और मलाइका का परिचय कराते हुए कहते हैं, मलाइका जो अरबाज से दो साल बड़ी हैं। एक्ट्रेस के हंसते ही साजिद ने पूछा अपने से कम उम्र के लड़के से शादी करके आपको कैसा लग रहा है। मलाइका इस पर जवाब में कहती हैं मुझे लगता है कि ये ठीक है। अच्छा लग रहा है। हालांकि हो सकता है साजिद ने मजाक-मस्ती में ये बातें कपल से कही हो। कई यूजर्स मलाइका की तारीफ कर रहे हैं, कह रहे हैं कि इस उम्र में भी वे 30 की उम्र की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।