Nitesh Pandey Death: टीवी इंडस्ट्री ने पिछले कुछ दिनों में अपने कई बेहतरीन सितारों को खो दिया है। स्प्लिट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत के निधन के बाद अब साराभाई वर्सेस साराभाई फेम वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है। इंडस्ट्री अभी तक इन बुरी खबरों से उभर ही नहीं पाई थी कि अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे के अचानक निधन की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया। बीती रात अनुपमा फेम नितेश पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। नितेश ने अपने इस एक्टिंग करियर में काफी छोटे स्तर से शुरुआत की थी, जिसके बाद आज उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बना ली थी।
दो शादियां की थी नितेश ने
नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 में हुआ था। उनका इंडस्ट्री में काफी लंबा करियर रहा है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। शाहरुख खान से लेकर आमिर खान और अनुपम खेर, सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुके हैं। नितेश पांडे की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की। एक्टर की पहली पत्नी एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर थीं। वे रोहित शेट्टी की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनकी शादी 1998 में हुई थी। तीन सालों बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। साल 2002 में दोनों सेपरेट हो गए।
थिएटर से की थी करियर की शुरुआत
इसके बाद नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे के साथ दूसरी शादी की। नितेश पांडे ने टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड और थिएटर में भी काफी काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी। वे 1990 से थिएटर से जुड़े हुए थे। साल 1995 में उन्हें टीवी शो तेजस से अपना पहला ब्रेक मिला। इस शो में उन्होंने जासूस की भूमिका निभाई, उनका ये शो ज्यादा नहीं चल पाया। 1995 में ही ही उन्हें आमिर खान और ममता कुलकर्णी की फिल्म बाजी में साइड कैरेक्टर मिला था।
बड़े स्टार्स के साथ शेयर की स्क्रीन
अपने इस लंबे करियर में नितेश पांडे ने 12 फिल्मों में काम किया। 1995 में बाजी से अपना करियर शुरू करने वाले नितेश ने शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, आयुष्मान खुराना समेत कई एक्टर्स के साथ 12 फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया। नितेश ने बाजी, मेरे यार की शादी है, सिंस, खोसला का घोंसला, ओम शांति ओम, दबंग 2, शादी के साइड इफेक्ट्स, रंगून और बधाई दो जैसी बड़ी फिल्मों में अहम रोल निभाया है। वे शाहरुख खान की ओम शांति ओम में उनके असिस्टेंट बने, वहीं सलमान खान की दबंग 2 में डॉक्टर बने थे।
Posted By: Ekta Sharma
- # Nitesh pandey
- # nitesh pandey death
- # entertainment
- # nitesh pandey career
- # television
- # bollywood
- # nitesh pandey cardiac arrest
- # shahrukh khan
- # नीतेश पांडे
- # नीतेश पांडे डेथ
- # एंटरटेनमेंट
- # बॉलीवुड
- # टेलीविजन
- # नितेश पांडे कार्डियक अरेस्ट
- # शाहरुख खान