Nitesh Pandey Funeral: टीवी इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिनों से बुरी खबर सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले ही एक्टर आदित्य सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद ही अनुपमा फेम नितेश पांडे की मौत की खबर सुनकर सभी शॉक्ड रह गए थे। नितेश के इस तरह अचानक चले जाने पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा था। बीते दिन कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्टर का निधन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मुंबई स्थित उनके घर लाया गया। जहां टीवी के कई सितारे नितेश को अलविदा कहने पहुंचे।
कब हुआ नितेश पांडे का अंतिम संस्कार?
बता दें कि नितेश पांडे का 24 मार्च की रात अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एक्टर के करीबी दोस्त और टीवी जगत के कई सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। नितेश की दोस्त और उनकी को स्टार रुपाली गांगुली भी उनके घर पहुंची।
ये सितारे हुए शामिल
इनके अलावा माधवन, दिशा परमार, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, नकुल मेहता, सिद्धार्थ निगम, अभिषेक निगम, कृतिका कामरा रेणुका शहाणे, अश्लेषा सावंत समेत कई स्टार्स नितेश पांडे के परिवार से मिलने पहुंचे। नितेश पांडे के अंतिम संस्कार के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वायरल हुए वीडियोज
वायरल हो रहे इन वीडियोज में एक वीडियो में एक्टर के निधन पर उनके बेटे, पत्नी और मां रो-रोकर बेहाल नजर आए। वहीं एक अन्य वीडियो नितेश पांडे के पार्थिव शरीर के पास उनका बेटा बार-बार पिता को चूमता दिखाई दे रहा है। वहीं बेसुध मां बेजान पड़े बेटे से वापिस आने की बात कह रही हैं।
परिवार का रो रोकर हुआ बुरा हाल
नितेश के निधन पर उनके घर के इन वीडियोज देख किसी का भी दिल रोने को हो जाए। जानकारी के मुताबिक एक्टर का निधन नासिक के एक होटल में हुआ। जहां वे अक्सर जाया करते थे और अपना राइटिंग से जुड़ा काम करते थे।
Posted By: Ekta Sharma
- # Nitesh pandey
- # nitesh pandey funeral
- # entertainment
- # bollywood
- # television
- # rupali ganguly
- # nitesh pandey son
- # nitesh pandey wife
- # नितेश पांडे
- # नितेश पांडे अंतिम संस्कार
- # बॉलीवुड
- # एंटरटेनमेंट
- # टेलीविजन
- # रुपाली गांगुली
- # नितेश पांडे बेटा
- # नितेश पांडे पत्नी